बिजली की अघोषित कटौती से आम जन परेशान: धनतेरस के दिन अंधेरे में डूबा हरपालपुर शहर

हरपालपुर।देश का सबसे बड़ा त्यौहार हिन्दू धर्म मे मनाये जाने वाला त्यौहार दीपावली के पर्व पर धनतेरस त्यौहार के मौके पर नगर अंधेरे में डूबा हुआ है।बिजली की अघोषित कटौती से आमजन से लेकर दुकानदार भी मायूस है जिससे उनकी बिक्री पर भी प्रभाव पड़ रहा है उधर पूरे नगर में अंधेरा पसरा हुआ है एक ओर जहाँ प्रदेश में बिजली 24 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहे आलम ये है कि दीपाली के धनतेरस के दिन लोगो को अंधेरो में त्यौहार मनाने को मजबूर है।
बिजली विभाग के आला अफसर भी बेखबर है.इस ओर नगर के जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही है जिससे नगर में जनचर्चा का माहौल बना हुआ है
मोहल्ले में बैठी महिलाए बिजली विभाग के अफसरों को कोसती हुई दिखाई दी
बिजली विभाग की अघोषित कटौती से मोहल्ले की महिला भी परेशान है उनका कहना है दीपावली त्यौहार में भी मोहल्लो में अंधेरा छाया हुआ है जबकि दीपावाली में बच्चो ने घरों में रंग विरंगी लाईटे बाजार से खरीदकर घरों के बाहर बड़े उत्साह के साथ लगाई है वो भी बंद पड़ी हुई है बच्चे भी मायूस होकर घरों के बाहर बैठे है