Action by Food Safety and Drug Administration | खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई: 36 क्विंटल अमानक मावा जब्त, ग्वालियर, भिंड से हुई थी बुकिंग – Bhopal News

भोपाल स्टेशन के पास से जब्त किया गया अमानक मावा।
8.25 लाख रुपए है कीमत, सुपुर्दगी लेने कोई नहीं आया
.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार सुबह ग्वालियर से भोपाल लाया जा रहा 90 डलिया क्विंटल अमानक मावा जब्त किया है। ट्रेन के जरिए भोपाल लाए जा रहे मावे को यहां के बाजारों में खपाया जाना था। 8.25 लाख रुपए कीमत के 36 क्विंटल अमानक मावे को पार्सल ऑफिस से ग्वालियर और भिंड के दो अलग-अलग लोगों ने बुक करवाया था। अब तक मावे की सुपुर्दगी लेने कोई नहीं पहुंचा, इसलिए टीम ने इसे लावारिस माना है। अब इसे नष्ट करने की प्रक्रिया की जाएगी।
सैंपल लिए… जांच के लिए अब लैब भेजे जाएंगे
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जब्त किए गए मावा के सैंपल लिए हैं। इसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। टीम को ट्रेन से करीब 100 डलिया मावा लाए जाने की सूचना मिली थी। जब टीम पहुंची तो उनके हाथ केवल 90 डलिया मावा लग गया। शाम को टीम को रेलवे पार्सल ऑफिस से पता चला कि ये पार्सल बलारपुरा, भिंड निवासी संतोष सिंह और ग्वालियर निवासी देवेंद्र नरवरिया ने बुक करवाया है।
Source link