मध्यप्रदेश

The bullies have captured the land of the villagers: Patwari-RI are not agreeing to demarcate the land after the application, complaint to the collector | दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा: कलेक्टर से शिकायत कर बोले ग्रामीण- आवेदन के बाद भी पटवारी-आरआई सीमांकन नहीं करवा रहे – Shivpuri News


शिवपुरी के छर्च थाना क्षेत्र के नौगांव के ग्रामीणों आज (मंगलवार) जमीन के सीमांकन करवाने की मांग कलेक्टर से की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार से उन्हें पट्टे मिले थे। लेकिन उस जमीन पर दबंगों द्वारा खेती की जा रही है। इसके लिए वे कई साल से सीमांकन क

.

ग्रामीणों ने बताया कि हल्के पुत्र खचेरा की कृषि भूमि तिघरा में जमीन है जिसका सर्वे नम्बर 407/15 हैं। इसी प्रकार 412/1 हरीराम पुत्र दोजा, 412/5 मक्खु पुत्र गंगू जाटव, 407/12 दौजा पुत्र चुन्नी जाटव, 407/13 बच्चू पुत्र हल्ली जाटव की जमीन है। उक्त जमीन का पटवारी व आर आई के द्वारा अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है। इस कृषि भूमि पर हर साल सीमांकन का आवेदन नियमित यूप से दिया जा रहा है। इसके बावजूद पटवारी व आरआई के द्वारा सीमांकन नही किया जा रहा है व दबंग लोगों के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिनके डर से पटवारी जमीन का सीमांकन नहीं करने जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 24 मई 2024 सीमांकन का ऑनलाइन भी आवेदन किया था। लेकिन आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं किया गया है। इसी के चलते आज सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कलेक्टर से जमीन पर कब्जा कर रखे दबंगों के खिलाफ कार्रवाई और आरआई, पटवारी को जमीन का सीमांकन करने के निर्देश जारी करने की गुहार लगाई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!