भय, भूख, भ्रष्टाचार के अलावा भाजपा ने दिया क्या है: नातीराजा

राजनगर। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे प्रत्यासियो का जनसम्पर्क ओर तेजी से बढऩे लगा हे।लेकिन छतरपुर जिले के राजनगर तहसील का नज़ारा ही कुछ अलग है। यहां जो दृश्य देखने को मिले जिसे देख लगता हे की वास्तव मे ये जिले का ऐसा क्षेत्र है जहाँ के लोग प्रत्यासी के आने की राह भी तकते है और इनके स्वागत मे फूल माला मिठाईया तिलक सभी का इंतज़ाम पहले से गाँव के मतदाता अपने अपने घरों मे रख लेते हैं। अपने प्रत्याशी के प्रति इतना अपार प्यार केवल राजनगर मे ही देखने को मिला की लगातार चार बरसों से जो प्यार कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा को मिल रहा वो काबिले तारीफ है। यहां तक की क्षेत्र के लोगों का यह तक कहना है कि ये हमारे दिलो मे बसते है, किसी प्रत्याशी के लिए लोगो के ये शब्द निश्चित ही उसकी विजय तिलक की ओर इशारा कर रहे है। अपने रोज के जनसम्पर्क अभियान के क्रम मे आज के दिन कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा राजनगर विधानसभा अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान जनता से रूबरू हुए, क्षेत्र की जनता ने गले लगाकर इनका स्वागत किया। अपने क्षेत्र के विकास कार्ये से अपनी अलग पहचान बनाने वाले नातीराजा को यहां की जनता ने सिर आँखों पर बिठा लिया। ग्रामीणों से अपने उदवोधन् मे कहा कि कमल नाथ की सरकार आती हे तो क्षेत्र क्या प्रदेश से भय भूख ओर भ्रस्टाचार की सरकार खतम हो जाएगी। जो सरकार केबल गरीबो को विकास का लॉलीपाप दिखाकर इनकी भावनाओं के साथ खेलती आ रही है। आज भाजपा शासन के लगभग 18 साल हो चुके है लेकिन गरीबो ओर किसानो की दशा मे कोई परिवर्तन देखने को मिला। आज भी इनकि स्थति जस की तस बनी हुई दिखाई देती हे।नाती राजा ने जोर देकर कहा की हम सबको मिलकर इस भय भूख ओर भ्रस्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेकना हे।जिनक बातो का समर्थन क्षेत्र के लोगो ने किया ओर उने पुन: जीत का आशीर्वाद दिया। अपने तूफानी दोरा कार्यक्रम में आज राजनगर के क्षेत्र जिनमे लखरावन, कटिया तिलवा, कोटा, मौआपुरवा, तिवारीपुरवा परा सहित कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।