Parking plan released for 6 markets of the city, now no entry towards market number 10 from National Hospital | शहर के 6 बाजारों के लिए पार्किंग प्लान जारी, नेशनल हॉस्पिटल की ओर से 10 नंबर मार्केट की ओर अब नो एंट्री

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Parking Plan Released For 6 Markets Of The City, Now No Entry Towards Market Number 10 From National Hospital
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो: अनिल दीिक्षत
बाजारों में भीड़ बढ़ी… सड़कों पर जाम, पार्किंग के लिए परेशान हुए लोग
दीपावली पर खरीदारी के लिए शहर के बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ी है, इसलिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों के लिए पार्किंग प्लान जारी किया है। पुलिस ने शहर के पुराना भोपाल बाजार, 10 नंबर मार्केट, न्यू मार्केट, एमपी नगर और बैरागढ़ मार्केट का प्लान बनाया है। सबसे बड़ा प्लान पुराना भोपाल बाजार के लिए बनाया गया है। क्योंकि यहां 10 से 12 नवंबर के बीच खरीदारी के लिए भोपाल के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। इस दौरान यहां के आंतरिक बाजारों जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट में भी भीड़ बढ़ेगी।
10 नंबर मार्केट 6 बाजारों में यह होगी व्यवस्था… कहीं वन
Source link