शहरी क्षेत्र में जनसम्पर्क कर बसपा प्रत्याशी ने मांगे वोट: समर्थकों ने बब्बूराजा का किया तुलादान

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने गुरूवार को अपने समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं के संग छतरपुर के वार्ड नंबर 25, 26, 27 एवं ग्राम रसुईया में जनसंपर्क कर जनता से वोट मांगे। वहीं छतरपुर के वार्ड नंबर 26 में बब्बू राजा के समर्थकों ने उनका तुलादान कर स्वागत किया और समर्थन देने की बात कही।

जनसम्पर्क करते हुये बब्बू राजा ने कहा कि यदि आप सभी का आशीर्वाद मिला तो छतरपुर विधानसभा में भ्रष्टाचार और गुंडाराज कहीं दिखाई नहीं देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने हम सबके साथ झूठे वादे कर जनता के साथ छलावा किया है, जिसका जवाब 17 नवंबर को छतरपुर विधानसभा की जनता जरूर देगी। बब्बू राजा ने कहा कि इस बार छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और 17 नवंबर को बसपा के चिन्ह पर वोट देकर जनता छलावा करने वालों को जवाब जरूर देगी। उन्होंने कहा कि हम सबका सम्मान बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है, बहुजन समाज पार्टी को वोट करें।