मध्यप्रदेश
Unidentified body found in Karaund Hanuman temple | पुलिस ने पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, बीमार था युवक

भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करौंद स्थित हनुमान मंदिर में एक अज्ञात शव मिला है। इस शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया भेज दिया है। दोपहर 12 बजे के करीब मिले इस अज्ञात युवक की जेब में एक स्टील का इंचटेप मिला है, उसके पैरों में सीमेंट आदि लगी हुई , जिससे यह साफ होता है युवक किसी लेबर साइट पर काम करता था। निशातपुरा थाने से जांच अधिकारी करण सिंह ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर परिसर में बनी धर्मशाला में एक अज्ञात शव मिला है। मंदिर परिसर से सटे यह इलाका पूरी तरह से खुला हुआ है जिसमें कोई भी आ या जा सकता है। देखने से युवक बीमार प्रतीत होता है।
Source link