Voter awareness rally by Cloth Market Vaishnav School in Indore | हरि झंडी दिखाकर किया रवाना, विद्यार्थियों ने नारे लगाए लोगों को किया जागरूक

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्लॉथ मार्केट वैष्णव स्कूल द्वारा गुरुवार को प्राचार्य, उपप्राचार्या और शिक्षकों के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूक रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य नवीन मुद्गल ने हरि झंडी दिखाकर जागरूक रैली को रवाना किया। रैली में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली में विद्यार्थियों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे थे। साथ ही मतदान से संबंधित नारे लगाते हुए संदेश देते हुए चल रहे थे। रैली आसपास के इलाके में घूमकर पुन: स्कूल पहुंची। अंत में विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे भी अपने माता-पिता परिवार के अन्य सदस्यों और अपने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

स्कूल से बच्चों ने कतारबद्ध होकर निकाली जागरूक रैली।

जागरूक रैली में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और बच्चे भाग लेते हुए।

बड़ी संख्या में विद्यार्थी नारे लगाकर चलते हुए।

मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए बच्चे।
Source link