SL vs PAK: सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि | sri lanka vs pakistan 2nd test saud shakeel becomes first batter to achieve a unique feat

Cricket
oi-Sohit Kumar
Sri
Lanka
vs
Pakistan,
2nd
Test:
पाकिस्तान
और
श्रीलंका
के
बीच
कोलंबो
में
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
खेली
जा
रही
है।
मेहमान
टीम
सीरीज
में
1-0
से
आगे
चल
रही
है।
इस
बीच
पाक
के
सऊद
शकील
का
शानदार
प्रदर्शन
लगातार
जारी
है।
पहले
टेस्ट
में
दोहरा
शतक
बनाने
वाले
शकील
ने
दूसरे
टेस्ट
में
अर्धशतक
जड़कर
इतिहास
रच
दिया
है।
सात
मैचों
में
प्रत्येक
में
50
रन
बनाने
वाले
पहले
बल्लेबाज
बने
दरअसल,
टेस्ट
की
दूसरी
पारी
में
50
रन
के
आंकड़े
को
छूते
ही
शकील
ने
एक
बड़ी
उपलब्धि
अपने
नाम
कर
ली।
बाएं
हाथ
का
यह
बल्लेबाज
टेस्ट
क्रिकेट
में
इस
फॉर्मेट
में
अपने
पहले
सात
मैचों
में
से
प्रत्येक
में
50
रन
बनाने
वाला
पहला
बल्लेबाज
बन
गया।
उन्होंने
अपने
करियर
में
अब
तक
13
पारियों
(7
टेस्ट)
के
बाद
87.50
की
औसत
से
875
रन
बनाए
हैं,
जिसमें
उनके
नाम
दो
शतक
और
छह
अर्धशतक
शामिल
हैं।

टेस्ट
क्रिकेट
की
प्रत्येक
पारी
में
की
शानदार
शुरुआत
शकील
का
उनके
टेस्ट
करियर
में
अब
तक
का
स्कोर-
37,
76,
63,
94,
23,
53,
22,
55*,
125*,
32,
208*,
30
और
57
है।
अब
तक
की
हर
पारी
में
उन्हें
एक
अच्छी
शुरुआत
मिली
है।
पाकिस्तान
को
इस
साल
दिसंबर
में
ऑस्ट्रेलिया
का
दौरा
करना
है
और
टेस्ट
मैच
पर्थ,
मेलबर्न
और
सिडनी
में
खेले
जाने
हैं।
पर्थ
और
मेलबर्न
की
पिचों
में
उछाल
होगा
और
यही
लाल
गेंद
वाले
क्रिकेट
में
उनकी
असली
परीक्षा
होगी।
Saud
Shakeel
has
surpassed
the
likes
of
Sunil
Gavaskar,
Basil
Butcher,
Saeed
Ahmad
and
Bert
Sutcliffe
Read
more:
https://t.co/BKmOFO4no7#PAKvsSL
#Saud
@aimansohaill
pic.twitter.com/rM0Nb8yQo1—
Cricket
Pakistan
(@cricketpakcompk)
July
26,
2023
शकील
के
पास
बड़ा
रिकॉर्ड
बनाने
का
मौका
फिर
भी,
बाएं
हाथ
के
इस
बल्लेबाज
ने
अपने
टेस्ट
करियर
की
शानदार
शुरुआत
की
है
और
पाकिस्तान
को
उम्मीद
है
कि
वह
मध्य
क्रम
में
उनके
लिए
एक
लंबा
विकल्प
बने
रहेंगे।
शकील
के
पास
टेस्ट
क्रिकेट
में
सबसे
तेज
1000
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
में
जगह
बनाने
का
भी
मौका
है।
उनके
श्रीलंका
के
खिलाफ
दूसरे
टेस्ट
मैच
में
दोबारा
बल्लेबाजी
करने
की
संभावना
नहीं
है
क्योंकि
पाकिस्तान
ने
अपनी
बढ़त
200
के
पार
बना
ली
है।
76
in
1st
Test.
63
&
94
in
2nd
Test.
53
in
3rd
Test.
55*
in
4th
Test.
125*
in
5th
Test.
208*
in
6th
Test.
53*
in
7th
Test.
Saud
Shakeel
becomes
the
first
player
in
Test
history
to
score
50
each
in
the
first
7
Tests.
pic.twitter.com/rxS7h3IGJ4—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
July
26,
2023
उन्हें
1000
रन
के
आंकड़े
तक
पहुंचने
के
लिए
125
और
रनों
की
जरूरत
है
और
अगर
वह
पर्थ
में
पहले
टेस्ट
में
ऐसा
कर
लेते
हैं
तो
खेले
गए
टेस्ट
मैचों
के
मामले
में
यह
उपलब्धि
हासिल
करने
वाले
दूसरे
सबसे
तेज
खिलाड़ी
बन
सकते
हैं।
शकील
ने
अपने
नाम
की
ये
बड़ी
उपलब्धि
हालांकि,
शकील
ने
सुनील
गावस्कर,
वेस्टइंडीज
के
खिलाड़ी
बेसिल
बुचर,
पाकिस्तान
के
सईद
अहमद
और
बर्ट
सटक्लिफ
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
इन
सभी
खिलाड़ियों
ने
अपने
पहले
6
टेस्ट
मैच
के
प्रत्येक
मुकाबले
में
50
या
फिर
उससे
अधिक
रन
बनाए
थे।
English summary
sri lanka vs pakistan 2nd test saud shakeel becomes first batter to achieve a unique feat