स्पोर्ट्स/फिल्मी

SL vs PAK: सऊद शकील ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि | sri lanka vs pakistan 2nd test saud shakeel becomes first batter to achieve a unique feat

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Sri
Lanka
vs
Pakistan,
2nd
Test:

पाकिस्तान
और
श्रीलंका
के
बीच
कोलंबो
में
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
खेली
जा
रही
है।
मेहमान
टीम
सीरीज
में
1-0
से
आगे
चल
रही
है।
इस
बीच
पाक
के
सऊद
शकील
का
शानदार
प्रदर्शन
लगातार
जारी
है।
पहले
टेस्ट
में
दोहरा
शतक
बनाने
वाले
शकील
ने
दूसरे
टेस्ट
में
अर्धशतक
जड़कर
इतिहास
रच
दिया
है।


सात
मैचों
में
प्रत्येक
में
50
रन
बनाने
वाले
पहले
बल्लेबाज
बने


दरअसल,
टेस्ट
की
दूसरी
पारी
में
50
रन
के
आंकड़े
को
छूते
ही
शकील
ने
एक
बड़ी
उपलब्धि
अपने
नाम
कर
ली।
बाएं
हाथ
का
यह
बल्लेबाज
टेस्ट
क्रिकेट
में
इस
फॉर्मेट
में
अपने
पहले
सात
मैचों
में
से
प्रत्येक
में
50
रन
बनाने
वाला
पहला
बल्लेबाज
बन
गया।
उन्होंने
अपने
करियर
में
अब
तक
13
पारियों
(7
टेस्ट)
के
बाद
87.50
की
औसत
से
875
रन
बनाए
हैं,
जिसमें
उनके
नाम
दो
शतक
और
छह
अर्धशतक
शामिल
हैं।

saud shakeel


टेस्ट
क्रिकेट
की
प्रत्येक
पारी
में
की
शानदार
शुरुआत
शकील
का
उनके
टेस्ट
करियर
में
अब
तक
का
स्कोर-
37,
76,
63,
94,
23,
53,
22,
55*,
125*,
32,
208*,
30
और
57
है।
अब
तक
की
हर
पारी
में
उन्हें
एक
अच्छी
शुरुआत
मिली
है।
पाकिस्तान
को
इस
साल
दिसंबर
में
ऑस्ट्रेलिया
का
दौरा
करना
है
और
टेस्ट
मैच
पर्थ,
मेलबर्न
और
सिडनी
में
खेले
जाने
हैं।
पर्थ
और
मेलबर्न
की
पिचों
में
उछाल
होगा
और
यही
लाल
गेंद
वाले
क्रिकेट
में
उनकी
असली
परीक्षा
होगी।



शकील
के
पास
बड़ा
रिकॉर्ड
बनाने
का
मौका
फिर
भी,
बाएं
हाथ
के
इस
बल्लेबाज
ने
अपने
टेस्ट
करियर
की
शानदार
शुरुआत
की
है
और
पाकिस्तान
को
उम्मीद
है
कि
वह
मध्य
क्रम
में
उनके
लिए
एक
लंबा
विकल्प
बने
रहेंगे।
शकील
के
पास
टेस्ट
क्रिकेट
में
सबसे
तेज
1000
रन
बनाने
वाले
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
में
जगह
बनाने
का
भी
मौका
है।
उनके
श्रीलंका
के
खिलाफ
दूसरे
टेस्ट
मैच
में
दोबारा
बल्लेबाजी
करने
की
संभावना
नहीं
है
क्योंकि
पाकिस्तान
ने
अपनी
बढ़त
200
के
पार
बना
ली
है।

उन्हें
1000
रन
के
आंकड़े
तक
पहुंचने
के
लिए
125
और
रनों
की
जरूरत
है
और
अगर
वह
पर्थ
में
पहले
टेस्ट
में
ऐसा
कर
लेते
हैं
तो
खेले
गए
टेस्ट
मैचों
के
मामले
में
यह
उपलब्धि
हासिल
करने
वाले
दूसरे
सबसे
तेज
खिलाड़ी
बन
सकते
हैं।


ये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023:
‘अगर
मुझे
मौका
मिला
तो…,’
रिटायरमेंट
को
लेकर
James
Anderson
ने
तोड़ी
चुप्पी,
बताया
क्या
है
प्लान


शकील
ने
अपने
नाम
की
ये
बड़ी
उपलब्धि
हालांकि,
शकील
ने
सुनील
गावस्कर,
वेस्टइंडीज
के
खिलाड़ी
बेसिल
बुचर,
पाकिस्तान
के
सईद
अहमद
और
बर्ट
सटक्लिफ
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
इन
सभी
खिलाड़ियों
ने
अपने
पहले
6
टेस्ट
मैच
के
प्रत्येक
मुकाबले
में
50
या
फिर
उससे
अधिक
रन
बनाए
थे।

English summary

sri lanka vs pakistan 2nd test saud shakeel becomes first batter to achieve a unique feat




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!