बॉलीवुड में छाया कोडरमा का आकाश, ‘इमरजेंसी’ में निभाएंगे ये दमदार किरदार, जानें इनकी कहानी

कोडरमा. आज से करीब 49 वर्ष पहले देश में राजनीतिक स्थिरता के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा 25 जून 1975 को देश में पहली बार लागू किए गए राष्ट्रीय आपातकाल भारत के इतिहास में एक बड़ी घटनाक्रम है. आपातकाल के दौरान उत्पन्न हुए स्थितियों पर बनी इमरजेंसी फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कोडरमा जिला मुख्यालय के छोटकी बागी निवासी कोडरमा सिविल कोर्ट के सेवानिवृत्त ऑफिस सुपरीटेंडेंट अनिल सिन्हा का पुत्र आकाश सिन्हा अपने अभिनय से धूम मचा रहा है.
‘इमरजेंसी’ में पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीस की भूमिका में दिखेंगे
लोकल 18 से विशेष बातचीत में अभिनेता आकाश सिन्हा के पिता अनिल सिन्हा ने बताया कि आपातकाल पर बनी और शीघ्र रिलीज होनेवाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ में उनका बेटा आकाश पूर्व रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीस की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में हैं. बीते 10 वर्षों में कोडरमा जैसे छोटे शहर से निकलकर आकाश ने बालीवुड के चर्चित कई डायरेक्टर व प्रोड्यूसर के साथ कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज में बड़े स्टार के साथ काम कर अपने अभिनय का जौहर दिखाया है. इसमें गैंग्स ऑफ वासेपुर, निर्दोष, डाक्टर जी, फोटोग्राफ, शाहिद, लंच बाक्स, गुदगुदी, महारानी-3, सिटी ऑफ ड्रिम्स, बागा बीच जैसे लोकप्रिय हिन्दी सिनेमा जगत की कई मशहूर फिल्मों व वेव सीरीज में काम कर चुके है.
सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल में भी काम कर चुके हैं आकाश
उन्होंने बताया कि संत जोसेफ स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा के बाद आकाश ने डीएवी पब्लिक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद पटना से इंटर आर्ट्स की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दिल्ली युनिवर्सिटी के दयाल सिंह कालेज से स्नातक की पढ़ाई के बाद आकाश का चयन देश के प्रतिष्ठित अभिनय संस्थान (एफटीआइआइ) फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे के लिए हो गया. वहां तीन वर्षों तक अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण की हर विधा की ट्रेनिंग ली. फिर बगैर किसी पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आकाश ने बालीवुड में अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत जगह बनानी शुरू कर दी. 2013 में पासआउट होने के बाद आकाश ने सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे कई टीवी सीरियल में अलग-अलग भूमिका में काम किया. इसी के साथ-साथ फिल्म और वेब सीरीज में विभिन्न भूमिका में काम किया. इसमें कुछ में तो लीड रोल में भी रहे. जबकि अधिकतर में इनकी छोटी भूमिका रही. इनमें से कई फिल्में राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार विजित है.
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 19:10 IST
Source link