अजब गजब

बच्‍चा पैदा होने पर किया 10 लाख का निवेश, बालिग होने तक बन गया 5.5 करोड़ का फंड, सेट हो गई लाइफ

हाइलाइट्स

ऐसा नहीं है कि इस फंड ने तुक्‍के में एक-आध बार ही बड़ा रिटर्न दिया.
21 सालों से लगातार औसतन 21 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.
मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी में लगभग 57% हिस्सा निवेश किया है.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार या म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगाने वाले हर निवेशक की एक ही ख्‍वाहिश होती है कि मुट्ठी भर निवेश पर पहाड़ की तरह रिटर्न मिले. म्‍यूचुअल फंड की कुछ कैटेगरी निवेशकों की यह इच्‍छा पूरी कर रही हैं, जिसमें मल्टी एसेट एलोकेशन ने तो कमाल का प्रदर्शन किया है. इस फंड में कुछ लाख का निवेश करने वाला आज करोड़ों में खेल रहा है. ऐसा नहीं है कि इस फंड ने तुक्‍के में एक-आध बार ही बड़ा रिटर्न दिया, बल्कि 21 सालों से लगातार औसतन 21 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

सबसे बड़े मल्टी एसेट एलोकेशन फंड में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं. वैल्यू रिसर्च के अनुसार, 30 सितंबर 2023 तक इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 24,060.99 करोड़ रुपये था और मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी में इस राशि का लगभग 57% हिस्सा निवेश किया है. इस फंड ने हर साल औसतन 21 फीसदी रिटर्न देकर बेंचमार्क को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें – रुलाएगा पेट्रोल! इंटरनेशनल एजेंसी की चेतावनी, झुलसाएगी इजरायल-हमास युद्ध की आंच? खाना-पीना हो सकता है महंगा

लाख के बना दिए करोड़
इस स्कीम की स्थापना के समय यानी 31 अक्टूबर, 2002 को अगर किसी निवेशक ने 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो 30 सितंबर, 2023 तक 21 फीसदी की दर से लगभग 5.49 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाता. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के मल्टी एलोकेशन फंड की इस स्कीम ने समान बेंचमार्क जैसे निफ्टी 200 टीआरआई से करीब दोगुना ज्‍यादा रिटर्न दिया है. बेंचमार्क में 10 लाख रुपये का निवेश करने वाले को इतने ही समय में लगभग 2.57 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है. यानी बेंचमार्क का सालाना औसतन रिटर्न 16 फीसदी रहा है.

एसआईपी ने भी बना दिया करोड़पति
इस फंड में एसआईपी शुरू करने वाले को भी बंपर मुनाफा हुआ है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के प्रदर्शन की बात करें तो 21 साल पहले 10 हजार रुपये की एसआईपी शुरू करने वाले ने इसमें कुल 25.2 लाख रुपये लगाए और 30 सितंबर, 2023 तक यह रकम बढ़कर 2.1 करोड़ रुपये हो गई. इसका मतलब है कि एसआईपी ने भी सालाना 17.5 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी स्कीम के बेंचमार्क ने इतने ही निवेश पर सालाना 13.7 फीसदी का रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें – दिवाली व छठ पर घर जाने के लिए इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट की पूरी संभावना, यहां जानें ट्रेन नंबर और रूट

किस रणनीति ने दिलाया मुनाफा
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की बात करें तो इसकी एक टीम लगातार इसी बात पर मंथन करती है कि किस तरह के एसेट में पैसे लगाए जाएं. इक्विटी, डेट और कमोडिटी एसेट क्लास के फंड मैनेजर टीम बनाते हैं और वे एकसाथ निवेश पर फैसला लेते हैं. इससे सभी के अनुभव का लाभ मिलता है और रिसर्च पर आधारित फैसला लेने में मदद मिलती है. अच्‍छा रिटर्न देने वाले एसेट की क्‍लास एक-दो साल में बदलती रहती है.

क्‍यों बढ़ा निवेशकों का भरोसा
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ निमेश शाह कहते हैं कि हमारी खास रणनीति ने बाजार के जोखिम को अच्‍छे से सहन किया है और बेहतर रिटर्न दिलाया है. यह एक ऐसी स्कीम है जिसने लगातार बाजार के हर चक्र और अन्य परिसंपत्तियों में निवेश कर निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. मल्टी एसेट एलोकेशन फंड की पैसे कमाने की शानदार सफलता इस बात का प्रमाण है कि अलग-अलग एसेट को चुनने से निवेशकों के पैसे डूबने की आशंका कम हो जाती है.

Tags: Business news in hindi, Investment scheme, Investment tips, Money Making Tips, Mutual fund, Returns of mutual fund SIPs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!