स्पोर्ट्स/फिल्मी

रोहित शर्मा को मैदान पर कोहली की तरह दिखाना होगा ‘दम’, वेस्टइंडीज टूर के लिए पूर्व पाक बल्लेबाज की सीख | Kamran Akmal wants Rohit Sharma to show same authority as Virat Kohli showed during his captaincy

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

पाकिस्तान
के
पूर्व
क्रिकेटर
कामरान
अकमल
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
भारतीय
टीम
के
वेस्टइंडीज
दौरे
की
बात
की
है।
भारत
ने
रोहित
शर्मा
की
कप्तानी
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
वनडे
और
टेस्ट
मैचों
की
सीरीज
के
लिए
अपनी
टीम
की
घोषणा
की
है,
जिसमें
उनके
उपकप्तान
क्रमशः
अजिंक्य
रहाणे
और
हार्दिक
पांड्या
हैं।

कामरान
अकमल
ने
टीम
इंडिया
की
स्क्वायड
की
तारीफ
की
है,
लेकिन
सरफराज
अहमद
और
उमरान
मलिक
जैसे
नामों
पर
विचार
नहीं
करने
पर
चिंता
भी
जताई
है।

Rohit Sharma

कामरान
अकमल
के
मुताबिक
सरफराज
अहमद
को
प्लेइंग
इलेवन
का
हिस्सा
अगर
नहीं
भी
बनाना
था,
तो
भी
उन्हें
स्क्वायड
में
लेना
चाहिए
था,
जिससे
मुंबई
के
इस
बल्लेबाज
को
भविष्य
में
बेहतर
प्रदर्शन
करने
के
लिए
आत्मविश्वास
मिलता।

दूसरी
ओर,
उमरान
मलिक
तेज
गेंदबाज
हैं,
और
वेस्टइंडीज
की
पिच
पर
रिवर्स
स्विंग
कराने
में
काफी
मददगार
साबित
हो
सकते
थे।
इसके
अलावा
कामरान
अकमल
ने
रोहित
शर्मा
को
मैदान
पर
विराट
कोहली
की
तरह
पेश
आने
की
हिदायत
दी
है।

कामरान
का
मानना
है
कि
रोहित
शर्मा
ने
विराट
कोहली
की
गैरमौजूदगी
में
अच्छा
काम
किया
है,
लेकिन
उन्हें
मैच
के
दौरान
मैदान
पर
विराट
कोहली
जितनी
एनर्जी
लानी
होगी
और
वैसे
ही
पेश
आना
होगा
जैसे
भारत
के
पूर्व
कप्तान
आते
थे।

शिखर धवन होंगे अब कप्तान! एशियाई गेम्स के लिए संभावित भारतीय टीमशिखर
धवन
होंगे
अब
कप्तान!
एशियाई
गेम्स
के
लिए
संभावित
भारतीय
टीम

अकमल
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
कहा,
‘यह
टीम
संतुलित
है।
भारतीय
टीम
को
एक
अच्छी
शुरुआत
करनी
होगी।
मैं
चाहता
हूं
कि
रोहित
शर्मा
टीम
को
और
असरदार
तरीके
से
लीड
करें।
वे
मैदान
पर
ऐसे
रहें,
जैसे
कभी
विराट
कोहली
हुआ
करते
थे।
रोहित
के
पास
बढ़िया
मौका
है।
विराट
कोहली
ने
जब
से
कप्तानी
छोड़ी
है,
तबसे
रोहित
ने
अभी
तक
अच्छा
काम
किया
है।’


भारत
की
टेस्ट
टीम:

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुबमन
गिल,
रुतुराज
गायकवाड़,
विराट
कोहली,
यशस्वी
जयसवाल,
अजिंक्य
रहाणे
(उप-कप्तान),
केएस
भरत
(विकेटकीपर),
इशान
किशन
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
रवींद्र
जडेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
अक्षर
पटेल,
मोहम्मद
सिराज,
मुकेश
कुमार,
जयदेव
उनादकट,
नवदीप
सैनी

English summary

Kamran Akmal wants Rohit Sharma to show same authority as Virat Kohli showed during his captaincy


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!