आपने दोनों परिवारों को देख लिया अब इस बेटे को चुनिए: अजय दौलत तिवारी

सपा प्रत्याशी ने कहा क्षेत्र में मिल रहा भरपूर समर्थन
छतरपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी को क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। अखिलेश यादव की सभा के बाद क्षेत्र के सियासी समीकरण बदलने लगे हैं। पहले जहां साईकिल तीसरे नंबर पर नजर आ रही थी तो वहीं अब इस चुनावी मुकाबले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी भाजपा से सीधी टक्कर करते दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रत्याशी महाराजपुर क्षेत्र की जनता के लिए नए नहीं है जनता ने क्षेत्र के दोनों ही राजनैतिक परिवारों से आए उनके बेटों का कामकाज देख लिया है। एक परिवार जहां जुल्म और तानाशाही के लिए जाना जाता है तो वहीं दूसरा परिवार शिक्षा के व्यवसाय और कमीशनखोरी के लिए मशहूर हो चुका है। उन्होंने जनता से कहा कि इस बार इन दोनों परिवारों को नकारते हुए अपने परिवार के इस बेटे को मौका दें। मैंने महाराजपुर क्षेत्र की जनता को हमेशा माता-पिता के समान देखा है। पिछले पांच वर्षों से मैं हमेशा क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए रात-दिन परिश्रम करता रहा। कोरोनाकाल में जब सभी नेता अपने घर में घुसे थे तब हम क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे थे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार अपने होनहार बेटे को मौका दें जो क्षेत्र की दशा और दिशा बदल सके। अजय दौलत तिवारी ने मंगलवार को ग्राम चंदौरा, शिकारपुरा, पाली, बंछौरा, चंद्रपुरा, मऊसहानियां, इमलिया, लहर, पड़वाह, गौर, शिवपुरा, टिकरा, गनेशपुरा, गर्रापुरवा और नौगांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलता नजर आया।