Mp Election 2023:देवास के सोनकच्छ में अमर उजाला का चुनावी रथ, ‘सत्ता का संग्राम’ में किसानों ने कही बड़ी बात – Mp Election 2023: Satta Ka Sangram At Dewas Yuvao- Kisano Se Charcha Coverage Update Hindi

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
MP Election 2023: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से शुरू हुआ ‘अमर उजाला’ का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ आज (7 नवंबर) देवास पहुंचा है। सोनकच्छ के युवाओं ने अपने मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।

सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही 230 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आगामी 17 नवबंर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव से पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ प्रदेशभर के मतदाताओं का मन टटोलने निकला है। आज हमारा कारवां देवास पहुंचा है, मतदाताओं से अमर उजाला ने चर्चा की और उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की। अमर उजाला के मंच पर युवाओं ने खुलकर अपनी बात रखी।
अमर उजाला से चर्चा में महेश कुमार ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का संकट है। भाजपा सरकार की योजनाओं से लोगों को बहुत कुछ मिला है।अजय ने कहा कि वर्तमान में सोनकच्छ में कांग्रेस का विधायक है। लेकिन यहां युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं। दिलीप कहते हैं कि रोजगार का संकट है। हमें देवास में काम करने के लिए जाना पड़ता है। राजेंद्र कहते हैं कि चुनाव के समय नेता आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं आता, कोई भी विधायक रोजगार की बात नहीं करता। राजू राव कहते हैं कि यहां स्वास्थ्य की कोई सुविधाएं नहीं हैं। यहां गरीबों के लिए भाजपा ने अच्छा काम किया है। भाजपा की सरकार आएगी। हम लोग क्षेत्रीय विधायक बदलेंगे। रामचंद्र कहते हैं कि देवास जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी। भाजपा ने महिलाओं के लिए अच्छी योजनाएं लाई हैं। हमारे घर की महिलाएं भी भाजपा को ही वोट देने की बात कहती हैं।
Source link