मध्यप्रदेश
Stir among dairy operators in Bhind | गोरमी में 8 डेयरियों से मावा के सेम्पल भरे, जुर्माना जमा न करने पर एक सील की

भिंड8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड में दीपावली त्यौहार के देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसर निरंतर मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रहे है। वहीं, जिन खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका होती है उनके सेम्पलिंग की कार्रवाई की जा रही है। इससे डेयरी संचालकों में हड़कंप मचा है। अब डेयरी संचालक दुकानों की शटर उठाने से भी डरने लगे हैं। उन्हें त्योहार के सीजन पर फूड सेफ्टी अफसरों का डर सता रहा है।
ये कार्रवाई भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर की
Source link