मध्यप्रदेश
Polling team reached the homes of disabled and elderly voters, 1444 polling personnel voted. | दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के घर पहुंचा मतदान दल, 1444 मतदान कर्मियों ने किया मतदान

नर्मदापुरम15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में सोमवार से दिव्यांग और 80 प्लस आयु के बुजुर्ग मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिले के चारों विधानसभाओं में मतदान दल ने माइक्रो आब्जर्वर के साथ बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचे। जिन्होंने घर पहुंच मतदान सुविधा की सहमति दी। उनका मतदान कराया। वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का घर पहुंच मतदान 6 नवंबर से 8 नवंबर तक किया जाएगा। 9 नवंबर को केवल ऐसे मतदाताओं जो किसी कारण छूट गए हैं,उनका मतदान घर पर जाकर कराया जाएगा। वहीं मतदान कर्मियों की
डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 9 नवंबर तक जारी है।
Source link