खास खबरडेली न्यूज़राजनीति
कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती की फिर बिगड़ी तबियत: बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती

बक्सवाहा/
17 नवंबर को होने वाले मतदान और चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपनी पूरी जोर आजमाइश के साथ मैदान में हैं। जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों की मेहनत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यहां चुनाव में जनसंपर्क को लेकर प्रत्याशियों की मेहनत चरम पर है और वह इस दौरान अपना और अपनी सेहत, स्वास्थ्य, खान-पान का ध्यान नहीं रख पाए रहे हैं और आलम यह है कि वह बीमार पड़ रहे हैं। बड़ा मलेहरा कांग्रेस प्रत्याशी राम सिया भारती की फिर से आज तबियत बिगड़ी जहाँ बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया गया है. डॉक्टर का कहना है कि कम सोने और ज्यादा दौड़ भाग की वजह से कमजोरी की शिकायत है। .