देश/विदेश

रहस्यमयी बैंगनी लाइट से भर गया यहां का आसमान, डर से घबराए लोगों ने कहा- कहीं ये वो तो नहीं!

Mysterious purple beam in Europe Sky: इस वीकेंड पर पूरे यूरोप के आसमान में एक रहस्यमयी बैंगनी किरण देखी गई. डरे और आश्चर्यचकित लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि ये खूबसूरत घटना आखिर क्या है. यह असामान्य घटना, दो कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के साथ मेल खाती थी जो शनिवार, 4 नवंबर और रविवार, 5 नवंबर को पृथ्वी से टकराए थे. इस दोहरी टक्कर ने यहां पर एक मजबूत G3- श्रेणी के भू-चुंबकीय तूफान को जन्म दिया, जिससे ये ऑरोरा (Auroras) उत्पन्न हुआ.

मालूम हो कि Aurora एक वायुमंडलीय घटना है जिसमें बैंड, पर्दे या प्रकाश की किरणें, आमतौर पर हरे, लाल या पीले रंग की होती हैं. ये ध्रुवीय क्षेत्रों में आकाश में दिखाई देती हैं. यह वायु के अणुओं और सूर्य के आवेशित कणों के बीच टकराव के कारण होती हैं जो बाद में पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में फंस जाती हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, यह भू-चुंबकीय तूफान अब धीरे-धीरे थम रहा है, लेकिन सौर गतिविधि पर नजर रखने वाले spaceweather.com ने बताया कि 6 नवंबर तक मामूली G1-श्रेणी तक का तूफान जारी रह सकता है. जब तूफान अपने चरम पर था तब पूरे उत्तरी यूरोप के आसमान में एक चमकदार रोशनी घूम रही थी. हालांकि, ये सभी रोशनियां अरोरा (Auroras) नहीं थीं. उत्तरी आयरलैंड के रहने वाले मार्टिन मैककेना ने बताया, ‘हमें काफी आश्चर्य हुआ कि हमने एक आश्चर्यजनक घटना देखी, लेकिन यह स्टीव (STEVE-strong thermal emission velocity enhancement) था!’ (यह भी एक प्रकार से ऑरोरा की तरह घटना है.)

यूरोप में आतंकी हमले…पुतिन की हत्या…और प्राकृतिक आपदा, बाबा वेंगा की 2024 के लिए 7 चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मैककेना ने spaceweather.com को बताया, ‘बैंगनी किरण की तीव्रता से हम दंग रह गए, हम इन प्रकाश को नग्न आंखों से स्पष्ट रूप से देख सकते हैं, हम इसकी फैलती और झिलमिलाते बनावट को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं. यह एक प्रकार से आकाशीय फनल बादल या बवंडर की तरह था.’

STEVE क्या है?
स्टीव (STEVE), स्ट्रॉन्ग थर्मल एमिशन वेलोसिटी एन्हांसमेंट का छोटा रूप है, इसे साल 2016 में खोजा गया था. यह अरोरा जैसा दिखता है लेकिन उससे काफी अलग है. इसमें नरम बैंगनी रंग जैसी चमक गैस की गर्म स्टॉक के कारण होती है, जिससे तापमान 3000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर से 6 किमी/सेकेंड (13,000 मील प्रति घंटे) से अधिक गति से बहती है. ये ब्रिटेन में वीकेंड पर आए तेज भू-चुंबकीय तूफानों से कारण ऊर्जावान होती गई.

Tags: Britain News, Space Science


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!