मध्यप्रदेश
Farmers’ fields filled with water in Bamhani | सिंचाई विभाग ने राजीव सागर परियोजना की नहरों में छोड़ा असमय पानी, खराब होने की कगार पर 30 एकड़ फसल

बालाघाट3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कटंगी क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा राजीव सागर परियोजना की नहर में असमय छोड़ा गया पानी बम्हनी के किसानों के गले की हड्डी की फास बन गया है। असमय पानी छोड़े जाने से किसानों के खेतो में पानी भर गया है, जिससे 30 एकड़ की फसल खराब होने की कागार पर है।
जिससे विभाग के असमय पानी छोड़ने जाने से किसानों में नाराजगी
Source link