मध्यप्रदेश
Cheated a female health worker, took away jewelery and money saying that her son’s health was in danger | महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ ठगी, बेटे की सेहत को खतरा बता जेवर व रुपए ले गए

- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Cheated A Female Health Worker, Took Away Jewelery And Money Saying That Her Son’s Health Was In Danger
उज्जैन29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ ठगी हो गई। मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना नागझिरी निवासी 50 वर्षीय उषा पति राजेंद्र बड़े के साथ हुई। वे स्वास्थ्य कर्मी है। शनिवार को वे तेजनकर हॉस्पिटल में भर्ती अपनी भाभी से मिलने पहुंची थी। इसी दौरान माधव क्लब मार्ग पर उन्हें दो युवक मिले और पता पूछने लगे। बातों ही बातों में दोनों युवकों ने उषा को उनके बेटों के बारे में जानकारी देते हुए उनकी सेहत को खतरा बताया।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर देवी कृपा है, यदि वे एक
Source link