मध्यप्रदेश
Independent candidate Bhagwati in Bhaskar news-room. | कुर्मी समाज के सहारे चुनाव लड़ना जातिवाद को बढ़ावा नहीं? जवाब; जाति नहीं, सड़क और महल का चुनाव है

नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यहां जातिवाद विषय नहीं है। यह चुनाव जाति व दलों से ऊपर है। यह आम आदमी का चुनाव है। सड़क और महल का चुनाव है। चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी है। अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा। यदि चुनाव जीतता हूं तो जनता तय करेंगी कि किस दल में जाना है। यह बातें होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 137 से निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चाैरे ने दैनिक भास्कर न्यूज रूम में पाठकाें के सवालाें के बेबाकी से जवाब देते हुए कही।
दैनिक भास्कर की सीरीज ‘नेताजी न्यूज रूम में’ के तहत
Source link