देश/विदेश

‘मैं इस दुनिया से जा रहा हूं ताकि उसे…’, ये कहकर फेसबुक लाइव पर युवक ने दे दी जान

काछर. असम के सिल्चर में गर्लफ्रेंड के शादी से इनकार के बाद एक 27 वर्षीय युवक ने जान दे दी. इस युवक ने बीते सोमवार को ये कदम फेसबुक लाइव के दौरान उठा लिया. मृतक की पहचान जयदीप रॉय के तौर पर हुई है और वह मेडिकल सेल्स प्रोफेशनल के तौर पर काम करता था. फेसबुक लाइव के दौरान रॉय ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया है और इसीलिए वह अपने जीवन का अंत कर रहा है. उसने यह भी कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने यह फैसला अपने परिवार के दबाव में आकर लिया है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रॉय के परिवार वालों ने इस मामले में शुक्रवार तक कोई भी कदम नहीं उठाया था लेकिन अब वह रॉय की मौत के लिए लड़की के परिवार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. रॉय सिल्चर में किराये पर रहते थे और वहीं उन्होंने अपने जीवन का अंत कर लिया. उनका परिवार पास ही स्थित कलेन में रहता है.

फेसबुक लाइव के दौरान कही ये बातें
जॉय ने अपने फेसबुक लाइव के दौरान कहा था कि, मैंने शादी के लिए उसे औपचारिक प्रस्ताव भेजा था लेकिन उसने सबके सामने उसे ठुकरा दिया. बाद में उसके चाचा मेरे पास आए और कहा कि वह हमारे रिश्ते के चलते उसे (लड़की) को मार देंगे. इसलिए मैं अब इस दुनिया से जा रहा हूं ताकि उसे मेरे कारण कोई परेशानी न उठानी पड़े.

इसके बाद उसने अपनी मां और अपने परिवार वालों से अपना जीवन खत्म करने के लिए माफी मांगी. जॉय ने कहा कि उसने उस लड़की से अपने परिवार से भी ज्यादा प्यार किया था और वह उसके बिना नहीं रह सकता. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि उनका परिवार सिल्चर पुलिस स्टेशन जाएगा.

मृतक के भाई ने अपने भाई की मौत के लिए लड़की के परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि “उस लड़की के परिवार ने मेरे भाई को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया. उसके चाचा ने लड़की को जान मारने की धमकी दी. मेरा भाई अच्छा आदमी था और पूरे परिवार का ख्याल रखता था. वह अच्छा कमाता भी था तब भी लड़की के परिवार को क्या दिक्कत थी मुझे समझ नहीं आया.”

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों ही पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

Tags: Assam, Boyfriend Suicide, Love affair


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!