गजब की फैमिली : पिता, बहन, जीजा सहित परिवार में कुल 4 जज, अब UPPCS-J में आरुष की आई 97वीं रैंक

Success Story : सोचिए कि किसी एक ही परिवार में पांच जज हों तो क्या हो. लखनऊ के रहने वाले आरुष पाठक का परिवार ऐसा ही है. वह अपने परिवार में पांचवें जज बने हैं. उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा क्लीयर किया है. हालांकि वह अभी राजस्थान में जज हैं. लेकिन परिवार के करीब रहने की ख्वाहिश अब यूपी खींच लाई है. आरुष के परिवार में उनके पिता, बहन, दो बहनोई पहले से ही जज हैं. वह अपने परिवार के पांचवें सदस्य हैं जिसने पीसीएस-जे परीक्षा क्लीयर करके जज का पद हासिल किया है. हालांकि वह जज तो काफी पहले बन चुके थे. इस बार यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा पास करके यूपी में जज बने हैं.
लखनऊ के रहने वाले आरुष पाठक राजस्थान में सिविल जज के तौर पर तैनात हैं. इससे पहले उनके पिता श्रीचंद पाठक जज के पद से रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा उनकी दो बहनें और दो जीजा भी जज हैं. आरुष पिछले साल 2022 में ही राजस्थान पीसीएस-जे परीक्षा में 40वीं रैंक लाकर जज बने थे. लेकिन उन्हें इस बात का मलाल था कि परिवर से दूर रहना पड़ रहा है. इसी के चलते उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा में बैठने का फैसला किया.
बचपन से ही पढ़ाई में रहे हैं तेज
दूसरी बार जज बने आरुष पाठक बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अच्छे थे. उन्होंने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है. इसके बाद लखनऊ से एलएलएम किया. वह अगस्त 2022 में राजस्थान पीसीएस-जे की परीक्षा पास करके सिविल जज बने थे. लेकिन वह इतने से ही संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने यूपीपीएससी पीसीएस-जे परीक्षा भी दी. अब उन्होंने 97वीं रैंक के साथ परीक्षा पास करके परिवार का मान बढ़ाया है.
दोनों बहनें भी हैं जज
आरुष की दो बहनें पूनम पाठक और बबिता पाठक भी जज हैं. पूनम और उनके पति नितिन पांडे मथुरा में एडीजे हैं. जबकि दूसरी बहन बबिता और उनके पति मयंक त्रिपाठी संभल की चंदौसी कोर्ट में तैनात हैं. बबिता सीजेएम और मयंक सिविल डिवीजन में हैं. मयंक का कहना है कि उन्हें अपने माता-पिता और बहन-बहनोई से हमेशा प्रेरणा मिलती रही है. उनका मकसद गरीबों का दर्द समझकर त्वरित न्याय करना है.
राजस्थान में जत बनते ही सेट कर लिया था यूपी का टार्गेट
आरुष पाठक ने राजस्थान पीसीएस-जे परीक्षा में 40वीं रैंक के साथ पास होते ही अपने होम स्टेट यूपी में जज बनने का टार्गेट सेट कर लिया था. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सपना साकार कर लिया.
ये भी पढ़ें
दोनों हाथ से दिव्यांग, पैरों से लिखकर 12वीं में पाए 82%, अब DM करेंगे IAS बनने में मदद
SBI PO Recruitment 2023: स्टेट बैंक में पीओ के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, ये होगी लास्ट डेट
.
Tags: Job and career, Success Story, UPPSC
FIRST PUBLISHED : September 7, 2023, 20:51 IST
Source link