रोटी छीनने वालों का क्या भरोसा, सेवक को चुनें: आलोक चतुर्वेदी

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया तूफानी जनसंपर्क, शहर से गांव तक हुआ भव्य स्वागत
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की सेवा के लिए हमने पिछले 5 वर्षों में न सिर्फ सरकार की मदद से बल्कि स्वयं के स्तर पर भी अनेक कार्य किए हैं, इन्हीं में से एक कार्य नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर किया जा रहा था जिसे भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव के द्वारा बंद करा दिया गया। हम चाचा की रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को 1 रुपए में भरपेट भोजन करा रहे थे लेकिन यह सेवा उन्हें देखी नहीं गई, उन्होंने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए 2 साल से चल रही इस सेवा को प्रलोभन का नाम देकर रुकवा दिया जबकि उनकी सरकार हर महीने लालच के रूप में महिलाओं को नगद राशि दे रही है। मैं पूछना चाहता हूं कि गरीबों का क्या दोष था, आखिर ललिता यादव ने उनकी रोटी को क्यों छीन लिया। जो इंसान चुनाव के पहले गरीबों की रोटी को छीन सकता है वह चुनाव के बाद छतरपुर का कितना नुकसान करेगा इसका अंदाजा लगाना चाहिए और फिर सोच समझकर वोट करना चाहिए।

यह बात छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने अपने जनसंपर्क के दौरान आयोजित चौपालों में कही। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि भाजपा ने 18 वर्षों में कमीशनखोरी, घोटाले और विनाश के अलावा कुछ नहीं किया। हमें इस बार इस निरंकुश सरकार को हटाना है। यह तभी संभव है जब हम छतरपुर में हाथ के पंजे को अपना आशीर्वाद दें। आलोक चतुर्वेदी ने रविवार को छतरपुर शहर के सागर रोड, देरी रोड, शांति नगर कॉलोनी, बिजावर नाका क्षेत्र के शहरी हिस्से में घर-घर जाकर जनता का आशीर्वाद लिया तो वहीं बरकौंहा, गोपालपुरा, फर्रीपुरवा, जनकपुर, कांटी और रामनगर में भी जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा। श्री चतुर्वेदी जब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो अनेक स्थानों पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जनता ने पुष्प मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।