नौगांव में अखिलेश यादव की चुनावी सभा आज: महाराजपुर सीट पर सभा से बदल सकते हैं समीकरण

अजय दौलत तिवारी ने घर-घर जाकर दिया निमंत्रण
नौगांव। महाराजपुर विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के समर्थन में आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा को लेकर सपा के कार्यकर्ता और नेता जबरदस्त उत्साहित हैं। यह सभा सोमवार की दोपहर 2 बजे नगर के गर्ल्स स्कूल चौराहे पर आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की इस सभा से महाराजपुर विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अजय दौलत तिवारी के समर्थन में पहले ही क्षेत्र के कई दिग्गज मैदान में उतर आए हैं, इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की बेटी निधि चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है। उन्होंने बीते रोज ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों को नकारने एवं सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी को चुनाव जिताने की अपील करते हुए हरपालपुर क्षेत्र में जनसंपर्क किया था। अखिलेश यादव की सभा के लिए सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी ने रविवार को क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए घर-घर जाकर जनता को सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। अखिलेश यादव की इस सभा को भव्य बनाने के लिए सपा के कई नेता और अजय दौलत तिवारी के समर्थक पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर जनमानस से अपील करते हुए कहा कि हमारा महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र 20 वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहा है। भाजपा प्रत्याशी के परिवार और कांग्रेस प्रत्याशी के क्रियाकलापों के कारण क्षेत्र की जनता कराह रही है। क्षेत्र को विकसित, शिक्षित, रोजगार युक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि इस बार हम इन दोनों प्रत्याशियों को जवाब देकर नए विकल्प के रूप में समाजवादी पार्टी की साइकिल को चुनें। अजय दौलत तिवारी ने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर काम करते रहे हैं। उन्हें युवाओं के साथ मिलकर इस क्षेत्र के विकास की नींव रखनी है इसलिए इस बार क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद दे। अजय दौलत तिवारी ने रविवार को क्षेत्र के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों का दौरा भी किया।