प्रियंका गांधी आज मुरैना में:कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनता से मांगेगी वोट, प्रभारी शिव भाटिया ने लिया तैयारियों का जायजा

कांग्रेस की राष्ट्री महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मुरैना आ रही हैं। वे यहां एक चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगी। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल उर्फ नीटू सिकरवार के लिए सभा करने आ रही हैं। महासभा की तैयारियां जोरों पर हैं, इनका जायजा लेने के लिए कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल लोकसभा प्रभारी शिव भाटिया सभा स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। बता दें, कि महासभा की तैयारियां दो दिन पहले से ही शुरु हो चुकी थीं। कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ उनको सभा स्थल तक लाने- ले जो के लिए लगभग तीन सैकड़ा वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। ये वाहन जिले के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं तथा आम जनता को लेकर पहुचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पंखे-कूलरों से लेकर पानी तक की व्यवस्थाओं का जायदा प्रभारी शिव भाटिया ने लिया। इस मौके पर उनके साथ जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, ग्वालियर से सुनील शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। एक हजार पानी की बोतलें व पाउच की व्यवस्था शिव भाटिया ने बताया कि लोगों के लिए भीषण गर्मी में एक हजार पानी की बोतलें तथा पाउच मगाए हैं। इसके अलावा टैंकरों से पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह पदाधिकारी रहेंगे मौजूद प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र भंवर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकॉम तथा विधायक सिद्धार्थ कुशवाह मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे। हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा पांचवी बटालियन स्थति हेलीपेड पर प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर उतरेगा। वहां से वह सीधे सभा स्थल मेला ग्राउण्ड पहुंचेंगी। हेलीपेड से लेकर सभा स्थल तक की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
Source link