मध्यप्रदेश
Attempt to rob a vehicle showroom on NH 46 | एनएच 46 पर वाहन शोरूम में चोरी की कोशिश: ताले और सेंट्रल लॉक तोड़ने में नाकाम रहे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना – Sehore News

सीहोर के श्यामपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। शनिवार रात चोरों ने श्यामपुर नरसिंहगढ़ रोड एन एच 46 पर स्थित एक वाहन शोरूम में चोरी करने का प्रयास किया। चोर ताले और सेंट्रल लॉक तोड़ने में नाकाम रहे, हालांकि उन्होंने काफी मशक्कत की। इस घटना
.
शोरूम मालिक ने इस मामले की सूचना रविवार सुबह श्यामपुर थाना में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि वे चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं और रात्रि गश्त को भी नियमित रूप से जारी रखा गया है।
Source link