Congress cornered on promises of Himachal, Rajasthan, Chhattisgarh | अनुराग ठाकुर बोले- झूठी गांरटी देकर लोगों को ठगना चाहती है कांग्रेस

भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज मध्य प्रदेश में चुनाव प्रच्रा के लिए आए हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस झूठी गारंटी देकर उन राज्यों को ठगने का काम कर रही है जहां उसकी सरकार आ चुकी है। अब मध्यप्रदेश में भी झूठी गारंटी देकर ठगने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर ठगने वाली कांग्रेस की पोल खोलने के लिए बीजेपी अब उसकी असलियत जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। ठाकुर ने कहा, उन्होंने हिमाचल ठगा, कर्नाटक ठगा, ठग लिया राजस्थान, झूठी गारंटियों का पहन कर चोला फिर ठगने निकले कांग्रेस हाईकमान का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने वायदा किया था कि हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देंगे। यहां की 22 लाख महिलाओं को 1500 रुपए मिलने का इंतजार दस माह से है पर पैसे नहीं आए हैं।
राजधानी के स्टेट मीडिया सेंटर में मीडिया से चर्चा के दौरान
Source link