मध्यप्रदेश

मेयर बोले इंदौर की 100 कॉलोनियां 23 मई को होगी वैध | Mayor said 100 colonies of Indore will be valid on 23

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चुनाव के पहले इंदौर की जनता को एक तोहफा मिलने वाला है। इंदौर शहर की 100 अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। इसकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। जल्द ही आगे भी ओर भी कॉलोनियों को वैध किया जाएगा। इस पर काम चल रहा है।

शनिवार को इस संबंध में एक बैठक भी एआईसीटीएस ऑफिस में हुई। जिसमें 100 कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से ये जानकारी साझा करते हुए कहा कि – सीएम शिवराज सिंह चौहान जो घोषणा करते है उसे पूरा करते है। सीएम ने कहा था कि रहने वाले लोगों के लिए अपने अधिकार का मकान हो, उनके स्वयं के हक के मालिकाना हक का वैध मकान हो। तो हम इंदौर शहर की कलोनियों को वैध करने का काम करेंगे। हमें खुशी है इस बात की सीएम के निर्देशानुसार हम इंदौर की 100 कॉलोनियों को एक साथ वैध करने की प्रक्रिया 23 मई को मुख्यमंत्री के निर्देश में करने जा रहे है, जो इंदौर के लिए सीएम की बहुत बड़ी सौगात है। 23 मई को सीएम ऑनलाइन माध्यम से इंदौर की 100 कॉलोनियों को रेसिडेंस वेलफेयरर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ, रहवासी संघ के लोगों के साथ उनको अपनी वैध कॉलोनी का सर्टिफिकेट देंगे। आज इसकी प्रक्रिया हमने पूरी कर ली है। सोमवार से जैसे ही सर्टिफिकेट मिलेगा वे लोग नक्शा पास करा सकते है, उस आधार पर लोन ले सकते है। एक बड़ी सौगत सीएम ने दी है।

125 कॉलोनियों की सूची ओर हो रही तैयार

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हमारी टीम ने ये कम समय में ये ऐतिहासिक काम करके दिखाया है। किसी भी अवैध कॉलोनी को वैध करने के नियम प्रदेश सरकार ने बनाए थे। उन नियमों में जो-जो आवश्यकताओं की पूर्ति करना थी वह की गई। कई जगह दिक्कत भी हुई लोगों को राहत देने में नियमों में शिथिलता कराने का काम भी किया। 23 मई को हम 100 कॉलोनियों को वैध करने वाले है। 125 कॉलोनियों की अगली सूची भी तैयार है, जिसे हम बहुत कम समय में वैध करने का काम करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!