थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या: बगल के दुकानदार ने दिया घटना को अंजाम…

छतरपुर। ईशानगर थाने के सामने किराना दुकानदार को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बगल में ही सिलाई की दुकान किए एक युवक ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक भागता हुआ थाने के अंदर पहुंचकर गिर गया। जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना के सामने किराना की दुकान संचालित करने वाले मोहित रैकवार पिता देशराज रैकवार 24 वर्ष निवासी पठादा रोड को उसकी दुकान के बगल में ही सिलाई की दुकान संचालित करने वाले आरोपी मुकेश पाल निवासी लिधौरा जिला टीकमगढ़ ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद मोहित भागता हुआ थाने पहुंचकर गिर गया जहां पुलिसकर्मियों की मदद से उसे ईशानगर अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल ले आए जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी मुकेश पाल पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि गोली मोहित के सीने के आर-पार हो गई थी जिससे रक्त का बहाव अधिक हो गया था जिस कारण मोहित की जान चली गई। पीडि़त के पिता देशराज रैकवार ने बताया कि वर्तमान में उसके बेटे मोहित का आरोपी मुकेश से कोई विवाद नहीं था। लगभग डेढ़ माह पहले जरूर दोनों में शराबखोरी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पुलिस दोनों को पकडक़र थाना ले गई थी। हत्या के बाद मौके से आरोपी फरार हो गया है।