Narmadapuram! For the first time, polling team will go from door to door to cast votes. | 6 से 8 नवंबर तक वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं घर पर करेंगे वोट

एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डलवाने मतदान दल घर-घर जाएगा। 80 प्लस आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं वोटिंग में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मतदान दल घर पहुंचेगा। मतदान का कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वोटिंग 5 नवंबर से शुरू होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चारों विधानसभाओं में 80 प्लस आयु के वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को घर पहुंच मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 12 डी आवेदन का वितरण किया गया था। जिसमें सहमति के आधार पर जिले में 1579 मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन मतदाताओं का मतदान 6 से 8 नवंबर तक कराया जाएगा। निर्वाचन के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण विधानसभा स्तर पर 5 नवंबर से प्रारंभ होंगे। इसके साथ ही हर विधानसभा स्तर पर निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर डाक मतदान सुविधा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। डाक मतदान सुविधा केंद्र 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चलाएं जाएंगे। जिसमें प्रशिक्षण लेने वाले मतदान कर्मचारी अपनी विधानसभा के लिए और अन्य जिले में पदस्थ जिले के कर्मचारी भी मतदान कर सकेंगे। प्रत्येक विधानसभा के प्रशिक्षण केंद्र पर चारों विधानसभा के लिए अलग-अलग 4 मतदान सुविधा केंद्र रहेंगे। मतदान कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतदान कर्मियों के मतदान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विधानसभाओं में पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिया गए हैं। डाक मत पत्र से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी मतदान कर्मियों को जानकारी दी जाए। साथ ही डाक मतपत्र से मतदान प्रक्रिया का फ्लेक्स भी प्रशिक्षण स्थल पर चस्पा किए जाएं। ताकि मतदान में कोई परेशानी न हों। यह भी करें कि हर विधानसभा के अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता को यह जानकारी भी दी जाए कि उनकी विधानसभा के कर्मचारियों के मतदान के लिए अन्य तीन विधानसभा जिसमें भी उनकी ड्यूटी रहेंगी, वहां उनके द्वारा मतदान किया जाएगा।
वृद्ध एवं दिव्यांग 1579 के घर पहुंच कराएंगे मतदान
Source link