देश/विदेश

Hamas Israel News: तानाशाह के दम पर कूद रहा हमास! खुलेआम अमेरिका को धमकाया, कहा- तुम्हारा भी वही हाल होगा जो…

नई दिल्ली: इजरायल-फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच हमास ने अमेरिका को धमकाया है. 7 अक्टूबर को इजरायल पर बमबारी करने वाले आतंकी संगठन हमास ने अमेरिका को धमकाते हुए कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका का भी अंजाम सोवियत संघ रूस की तरह हो जाएगा. जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल-हमास युद्ध के बीच हमास के सीनियर नेता अली बराका ने चेतावनी दी कि एक दिन संयुक्त राज्य अमेरिका इतिहास की बात हो जाएगा और यूएसएसआर यानी सोवियत संग रूस की तरह ढह जाएगा. हमास नेता अली बराका ने 2 नवंबर को एक लेबनानी यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की.

जेरूसलम पोस्ट ने हमास नेता के हवाले से कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थापना ब्रिटेन और ग्लोबल फ्रीमेसोनरी द्वारा की गई थी और यह यूएसएसआर की तरह ही ढह जाएगा. हमास नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सभी दुश्मन एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं और परामर्श कर रहे हैं. और वह दिन आ सकता है जब वे एक साथ युद्ध में शामिल होंगे और अमेरिका को अतीत की चीज़ के रूप में बदल देंगे. हमास नेता ने आगे कहा कि तब अमेरिका शक्तिशाली नहीं रहेगा.

इतना ही नहीं, अली बराका ने अमेरिका पर हमला करने की उत्तर कोरिया की क्षमता की भी सराहना की. हमास नेता आगे कहा, हां, जैसा की आप जानते हैं उत्तर कोरिया का नेता शायद दुनिया का एकमात्र नेता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है. ऐसा कर सकने वाला वही इकलौता है. अली बराका ने आगे कहा कि हालांकि, नॉर्थ कोरिया के पास अमेरिका पर हमला करने की क्षमता है. वह दिन आ सकता है जब उत्तर कोरिया हस्तक्षेप करेगा, क्योंकि आखिरकार वह हमारे गठबंधन का हिस्सा है.

जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, हमास के अधिकारी ने कहा कि हमास के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मास्को की यात्रा की और एक प्रतिनिधिमंडल बीजिंग भी जाएगा. अली बराका ने कहा, ‘आज रूस हमसे रोज संपर्क करता है. चीन ने दोहा में दूत भेजे और चीन और रूस ने हमास के नेताओं से मुलाकात की. हमास के एक प्रतिनिधिमंडल ने मास्को की यात्रा की और जल्द ही, एक प्रतिनिधिमंडल बीजिंग की यात्रा करेगा.

हालांकि, हमास नेता ने कहा, ‘ईरान के पास अमेरिका पर हमला करने की क्षमता नहीं है. अगर ईरान ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया तो वह इलाके में जायोनी इकाई और अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर सकता है. सच कहें तो ईरान के पास ऐसे हथियार नहीं हैं जो अमेरिका पहुंच सकें, लेकिन अगर अमेरिका स्पष्ट रूप से अपना हस्तक्षेप बढ़ाता है तो ईरान इजरायल और क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों और जहाजों पर हमला कर सकता है.

Tags: America, Hamas, Hamas attack on Israel, Israel, Israel-Palestine


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!