क्या बंद होगी ‘लाड़ली बहना योजना’ : CM मोहन यादव ने गेम चेंजर योजना को लेकर दिया बड़ा बयान…

MP News:- नए मुख्यमंत्री बनाए गए मोहन यादव की ओर से एक बड़ा बयान सामने आ गया है. यह बयान है मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित शिवराज सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर. शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना आगे चलेगी या नहीं, इसे लेकर संशय के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. सीएम बनते मोहन यादव ने एमपी तक से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है.
सीएम मोहन यादव से पूछा गया कि क्या वे शिवराज सरकार द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना को जारी रखेंगे तो इस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आकर देखूंगा. लाड़ली बहना योजना चलेगी या नहीं, उसे लेकर देखेंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि कोशिश करेंगे कि जो अच्छी योजनाएं हैं, उनको हम जारी रखें. लेकिन इस बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट नहीं कहा कि वे लाड़ली बहना योजना को जारी रखेंगे या नहीं.
सीएम मोहन यादव ने लगातार अपनी बातचीत में केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व और बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. लेकिन इससे अधिक वे कुछ भी बोलने से बचते रहे. वे अभी ऐसी कोई बात नहीं बोलना चाहते, जिससे आगे कोई दिक्कत आए. ज्यादा समय तक वे मीडिया से बचते भी नजर आए. लेकिन लाड़ली बहना योजना को लेकर जो रुख उन्होंने रखा, उससे संकेत मिलने लगे हैं कि लाड़ली बहना योजना को लेकर भविष्य में नई सरकार का रुख कुछ बदला-बदला नजर आ सकता है.
वहीं भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि लाडली बहन योजना आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने वादे के अनुसार चुनाव के बाद भी लाडली बहनों के खाते में राशि पहुंचने का काम किया है। लाडली बहन योजना ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है, इसलिए यह योजना आगे भी जारी रहेगी।
हालांकि इसके बाद ही नए सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया कि वे लाड़ली बहना योजना को बंद नहीं करेंगे बल्कि उसके जैसी जितनी भी लोकप्रिय योजनाएं हैं, उन सभी को नई सरकार जारी रखेगी.