Chhatarpur Liquor Supplier Told Police Do Whatever You Want I Will Sell Liquor What Is Power Of Excise – Amar Ujala Hindi News Live – देख लो सरकार:शराब सप्लायर पुलिस से बोला

पुलिस और शराब सप्लायर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा गांव (बागेश्वर धाम) से सटे इलाके के गांवों में अवैध शराब सप्लाई करने वाला और आबकारी टीम की कार्रवाई करने का वीडियो सामने आया है। जहां रेत का अवैध व्यापार के साथ अवैध शराब बेचने का काम करता है। मामले में आबकारी टीम ने मुख्य आरोपी को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। साथ ही गुंडागर्दी करने वाले ब्रजेश तिवारी को भी पकड़ लिया। वहीं, बाद में जब ब्रजेश गिड़गिड़ाया तो उस समझाइश दी भी गई है।
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम से लगे गांव सदना में एक खेत में रेड करके अवैध शराब पकड़ी। लेकिन इसके तुरंत बाद नामी ग्रामीण अपराधी और कई मामलों में आरोपी ब्रजेश तिवारी अपने छोटे भाई अभिषेक तिवारी को बचाने आ गया। जहां आबकारी की टीम से काफी देर तक बहसबाजी करने और धमकी देने के बाद इसका स्पष्ट कहना था, तुम्हें जो करना है कर लो, मैं तो दारू बेचूंगा। इधर, आबकारी की टीम भी टस से मस नहीं हुई और वाद-विवाद के बीच उन्होंने उपलब्ध सारी अवैध मदिरा को जब्त कर लिया। मामला बिगड़ता देख अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया और बमीठा पुलिस वहां पहुंची।
कई मामलों में विचाराधीन आरोपी ब्रजेश तिवारी खुलेआम आबकारी की टीम को धमकता रहा। जबकि हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले ब्रजेश तिवारी पर पहले से दर्ज हैं। उसका जिलाबदर भी हुआ। लेकिन अब वो बेखौफ है और अवैध शराब का काम करता है।
इन लोगों ने खेत में बने मकान में छिपा कर रखी गई थी शराब
अभिषेक तिवारी पिता कौशल तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सदना के कब्जे से 37.9 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त की गई। आरोपी पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूत्रों से पता चला था कि ग्राम गढ़ा से सटे होने के कारण अभिषेक तिवारी ग्राम सदना स्थित अपने खेत से अवैध मदिरा विक्रय करता है। आरोपी अभिषेक तिवारी के भाई ब्रजेश तिवारी व उनके सहयोगियों द्वारा कार्रवाई किए जाने पर हंगामा किया जाने लगा, जो आबकारी दल ने कड़ाई दिखाते हुए कानूनी लहजे से समझाइश दी। बाद में आरोपी व आरोपी के भाई ने लिखित माफीनामा पेश किया और भविष्य में अवैध मदिरा विक्रय न करने की बात कही।
अवैध देशी शराब बनाने वाले अड्डों पर छापामार कार्रवाई
छतरपुर के बिजावर अनुविभाग के कंजरपुर, भरगावा, बिजावर आदि इलाकों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अड्डों/ठिकानों पर कार्रवाई करने का मामला सामने आया है। जहां से 78 लीटर हाथ भट्टी मदिरा समेत निर्माण सामग्री जिसकी कुल कीमत लगभग चार लाख 20 हजार रुपये आंकी जा रही है। शराब बनाने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, बाकी बनाने वाले और तस्कर नाले में छलांग लगाकर भाग निकले हैं। टीम ने करीब चार हजार किलोग्राम महुआ, लाहन और मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया है।
Source link