छापर में हुई आत्महत्या मामले में हो रही झूठी शिकायतों के विरोध में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। सटई थानांतर्गत ग्राम छापर में हुई आत्महत्या की घटना के विरोध में निर्दोशों के खिलाफ झूठी शिकायतों के विरोध में ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता मोहम्मद अली भारतीय के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि बिजावर अनुभाग के थाना सटई अंतर्गत आने वाले ग्राम छापर में 2 माह पहले कृपाल नामक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजन इसी घटना में गांव के घनश्याम रैकवार एवं मोहन अहिरवार को झूठा फंसाना चाहते है। इसी कारण बार-बार झूठे बनावटी आवेदन पुलिस अधिकारियों को दे रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि मृतक नशे का आदि था। परिवार में झगडे करने के बाद उसने आत्महत्या की। परिवार के लोग अपने आप को बचाने के लिए लोगों की झूठी शिकायतें कर रहे है। इसी कारण सोमवार की दोपहर ग्रामीणों ने किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहम्मद अली भारतीय को साथ लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की जांच करवाकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की है।