नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने की भविष्यवाणी, शिक्षा मंत्री को टारगेट पर लिया

हाइलाइट्स
जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य की न्यूज 18 से खास बातचीत की.
जगद्गुरु ने नरेन्द्र मोदी के फिर पीएम बनने की भविष्यवाणी की.
जगद्गुरु ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर खुशी जताई.
बेतिया. देश के अगले प्रधानमंत्री फिर नरेन्द्र मोदी बनेंगे. जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की है. जगद्गुरु ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया है, वह फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. श्री रामभद्राचार्य ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से पूरा देश खुश है सिर्फ सनातन विरोधी लोग दुखी हैं. उन्होंने बिहार में कराए गए जातीय जनगणना को गलत ठहराते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि रामायण और रामचरितमानस में जिस भी प्रसंग पर चर्चा करनी हो मैं चर्चा की चुनौती देता हूं. चंद्रशेखर में हिम्मत है तो मुझसे चर्चा करें.
पश्चिम चंपारण के रामनगर में जगद्गुरु श्री राम भद्राचार्य का राम कथा चल रहा है जिसमें वे लगातार नीतीश और तेजस्वी की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. न्यूज़ 18 के साथ खास बातचीत में श्री रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्होंने भी अयोध्या मंदिर उद्घाटन से पहले एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है, जिसमें प्रधानमंत्री के शामिल होने की संभावना है.
अयोध्या में श्री रामभद्राचार्य ने भी किया है आयोजन
14 जनवरी से 22 जनवरी तक 1008 कुंडी हनुमान महायज्ञ अमृत महोत्सव होगा. 100 बीघे में यह उत्सव हो रहा है, जिसका विशाल आयोजन है. उन्होंने पश्चिम चंपारण सहित देशभर से लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण भी दिया है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पखवारे पूर्व ही चित्रकूट पहुंचकर जगद्गुरु से आशीर्वाद लिया था.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Ayodhya ram mandir, Champaran news, Loksabha Election 2024, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 18:19 IST
Source link