IPL 2023: ‘तो अब तू मुझे सिखाएगा…’, कोहली-गंभीर के झगड़े में फैमिली को लेकर भी हुई थी बहस | ipl 2023 Virat Kohli And Gautam Gambhir Said During Heated Spat check here details

Virat Kohli And Gautam Gambhir: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई लड़ाई के कुछ बातें सामने आई है। जिसमें दोनों एक-दूसरे पर भड़कते देखे जा सकते हैं।
Cricket
oi-Amit Kumar

Royal
Challengers
Bangalore
defeated
Lucknow
Super
Giants:
आरसीबी
को
लखनऊ
के
खिलाफ
सोमवार
को
एक
रोमांचक
जीत
मिली।
लेकिन
इस
मैच
के
बाद
खिलाड़ियों
के
बीच
झड़प
देखने
को
मिली।
लखनऊ
के
कोच
गौतम
गंभीर
और
विराट
कोहली
मैच
के
बाद
आपस
में
भिड़
गए।
जिसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
गया
है।
कोहली-गंभीर
के
बीच
हुई
थी
ये
बहस:
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
को
एक-दूसरे
से
लड़ते
हुए
बहसबाजी
करते
हुए
देखा
गया
था।
लेकिन
इस
दौरान
दोनों
के
बीच
क्या
बातचीत
हुई,
यह
बात
शायद
ही
किसी
को
पता
होगी।
लेकिन
पीटीआई
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबित
अब
दोनों
के
बीच
होने
वाली
बातचीत
सामने
आ
गई
है।
जानिए
विवाद:
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
वीडियो
में
मेयर्स
कोहली
से
पूछ
रहे
थे
कि
उन्होंने
लगातार
उन्हें
गालियां
क्यों
दीं।
इसके
बाद
कोहली
ने
जवाब
में
उन्होंने
कहा
कि
तुम
मुझे
घूर
क्यों
रहे
थे।
इसके
बाद
गौतम
गंभीर
आकर
मेयर्स
को
वहां
से
लेकर
बाहर
चले
जाते
हैं।
इसके
बाद
गंभीर
खुद
कोहली
के
पास
आकर
बहस
करने
लगते
हैं।
गंभीर-कोहली
में
हुई
थी
ये
बात:
विराट
कोहली
ने
गंभीर
को
गुस्से
में
देख
उन्हें
अपने
पास
बुलाया।
गौतम
ने
पूछा
क्या
बोल
रहा
है,
बोल।
इसके
बाद
जवाब
में
विराट
कोहली
ने
कहा
कि
मैंने
आपको
कुछ
बोला
ही
नहीं,
आप
क्यों
घुस
रहे
हो।
गौतम
ने
इस
पर
कहा
कि
तूने
अगर
मेरे
प्लेयर
को
बोला
है,
मतलब
तूने
मेरी
फैमिली
को
गाली
दिया।
GT
vs
DC:
नंबर
वन
चेज
मास्टर
गुजरात
को
दिल्ली
ने
हराया,
5
रन
से
मैच
जीतकर
रचा
इतिहास
कोहली
ने
कहा
फैमिली
संभालो
अपनी:
गौतम
गंभीर
की
इस
बात
पर
विराट
कोहली
ने
गुस्से
में
आकर
कहा
कि
आप
अपने
फैमिली
को
संभाल
के
रखिए।
जिस
पर
गंभीर
बोले-
तो
अब
तू
मुझे
सिखाएगा।
इन
दोनों
के
इस
बातचीत
को
वहां
मौजूद
एक
शख्स
ने
कंफर्म
किया
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Aman
Hakim
Khan
ने
Gujarat
के
खिलाफ
ठोका
अर्धशतक,
अकेले
डटकर
की
बल्लेबाजी
|
वनइंडिया
हिंदी
It
all
started
with
cry
baby
Gambhir
pulling
Mayers
away
from
KohliNever
seen
a
bigger
loser
@GautamGambhir
#Kohli
#Gambhirpic.twitter.com/0UP9Vojhji—
bull
king
🦍
New
Account
(@bulllkingg)
May
1,
2023
English summary
ipl 2023 Virat Kohli And Gautam Gambhir Said During Heated Spat check here details