सीएम सिक्योरिटी में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक की गोली लगने के कारण मृत्यु हो गई। घटना उनके अपने घर में हुई है। जिस पिस्तौल से गोली चली वह भी आरक्षक की पिस्तौल है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है परंतु एडिशनल एसपी श्री राम स्नेही मिश्रा का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला है।
पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी, देखा तो सिपाही का शव पड़ा था
एएसपी जोन-तीन रामसनेही मिश्रा ने बताया कि मूलत: विदिशा निवासी 30 वर्षीय अजयपाल सिंह सेंगर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे। वह मंगलवारा थाना इलाके के पटेल नगर में पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। वर्तमान में पत्नी, बेटी को लेकर अपने मायके गई हुई है। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन एएसपी जोन-तीन रामसनेही मिश्रा का कहना है कि अजय पाल सिंह सेंगर ने अपनी ही पिस्तौल से खुद को गोली मार ली है। सीएम सिक्योरिटी में तैनाती के कारण घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।