खास खबरडेली न्यूज़राजनीति
देवर के खिलाफ भाभी की दर पर वोट मांगने पहुंची ललिता यादव

छतरपुर कांग्रेस उम्मीदवार आलोक चतुर्वेदी(पज्जन)के खिलाफ वोट मांगने भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव उनकी भाभी नीलम चतुर्वेदी की दर पर पहुंच गईं और उनसे सिर पर हाथ रखा विजय का आशीर्वाद लेकर ही मानीं।
#उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उम्मीदवार आलोक चतुर्वेदी के अग्रज पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे सत्यव्रत चतुर्वेदी की नीलम चतुर्वेदी धर्मपत्नी है।