राजनगर विधानसभा: भाजपा के समर्थन में शिवसेना प्रत्याशी ने लिया नाम वापस

छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को नामांकन वापिसी के अंतिम दिवस शिवसेना प्रत्याशी परशुराम तिवारी ने अपना नामांकन वापिस लिया। अब वे भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया का समर्थन करेंगे। नामांकन वापिस लेने के बाद श्री तिवारी ने कहा कि चूंकि भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व की बात कर रही है इसलिए उन्होंने अरविंद पटैरिया के समर्थन में अपना नामांकन वापिस लिया है, और अब से वे भाजपा प्रत्याशी के लिए क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे। इस मौके पर उनके साथ सुबोध पटैरिया, पुष्पेन्द्र अवस्थी ललपुर, प्रदीप डेंगा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार गंगेले मौजूद रहे।
अरविंद पटैरिया ने ग्रामीण अंचलों का किया दौरा
वहीं दूसरी ओर राजनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने बीते रोज अपनी विधानसभा के बम्हौरी, मिढक़ा, पिपरी सहित अन्य ग्रामीण अंचलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा की योजनाएं गिनाईं और आने वाले 5 वर्षों के लिए पार्टी द्वारा तैयार की योजना से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यदि जनता इस बार उन्हें आशीर्वाद देती है तो वे यह वादा करते हैं कि उन्हें शिकायत का कोई मौका उनके द्वारा नहीं दिया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने भी उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही।