खास खबरडेली न्यूज़राजनीति

जुबानी जंग: ललिता के आरोपों पर आलोक चतुर्वेदी का पलटवार

छतरपुर. भाजपा उम्मीदवार ललिता यादव बौखलाहट में कांग्रेस उम्मीदवार विधायक आलोक चतुर्वेदी पर बेबुनियाद आरोप लगाने लगी हैं। जिससे चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। जुबानी जंग तेज होती जा रही है। अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों पर आलोक चतुर्वेदी ने भाजपा उम्मीदवार पर पलटवार किया है। जिससे वह बगले झांकती नजर आ रही हैं।

बीते रोज ललिता यादव ने आलोक चतुर्वेदी को गुंडा, माफिया, कमीशन एजेंट कहते हुए बोला था कि काला कारोबार ही उनकी पहचान है। जैसे वह एकदम दूध की धुली हों। इन तीखे आरोपों पर उनको कांग्रेस उम्मीदवार पज्जन ने कड़ा जवाब दिया है।

#छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्होंने जो आरोप लगाये हैं, उनको प्रमाणित करें और मेरे खिलाफ मीडिया के सामने एक भी व्यक्ति को लाकर दिखायें। कमीशन एजेंट तो वह खुद हैं, जो विधायक निधि में कमीशन लेने को बदनाम रही हैं। उनके सरपंचों से 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेने के मेरे पास कई पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। बसाटा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने पज्जन की बात को बल देते हुए कमीशन खोरी पर मंच से ललिता यादव की कलई जनता के सामने खोल कर रख दी।

उनके दूसरे आरोप पर आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने कहा कि मैं एक व्यापारी हूं। चालीस से व्यापार करता आया हूँ, राजनीति में अभी दस साल से हूँ। गुन्डों को तो ललिता यादव खुद पालती हैं। नामांकन के समय 307 के एक फरार आरोपी को माला पहनाकर उन्होंने अपने बगल में खड़ा रखा था, जिसकी फोटो मौजूद है।वह इन्हीं गुंडों को पालकर गरीबों के मकानों और जमीनों पर कब्जा करवाती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ललिता यादव को छतरपुर की जनता तो ठीक है, प्रदेश की जनता भी अच्छे से जानती है कि वो क्या हैं और कैसी हैं?पज्जन ने कहा कि मैं चुनाव, चुनाव की तरह लड़ मर्यादा से लड़ रहा हूं। मगर कोई अपनी मर्यादा लाघेगा,तो उसे छोंड़ा नहीं जायेगा।

उन्होंने एक क्षत्रिय (बब्बू राजा)के पिपरमेंट लगा कर रोने के सवाल पर कहा कि ललिता यादव की वजह से भरे मंच से एक क्षत्रिय महिला रोई थी और अब आगे वह भी हार कर रोयेंगी।

आरोप-प्रत्यारोप की इस जंग में मात ललिता यादव की ही होगी। क्योंकि उनके पज्जन पर लगाये गए आरोपों को जनता बेबुनियाद और सतही मानती है। इन बेजा आरोपों से कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी के पक्ष में और जनसहानुभूति उमड़ी है। जिसका नुकसान भाजपा उम्मीदवार को ही होगा।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!