जुबानी जंग: ललिता के आरोपों पर आलोक चतुर्वेदी का पलटवार

छतरपुर. भाजपा उम्मीदवार ललिता यादव बौखलाहट में कांग्रेस उम्मीदवार विधायक आलोक चतुर्वेदी पर बेबुनियाद आरोप लगाने लगी हैं। जिससे चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है। जुबानी जंग तेज होती जा रही है। अपने ऊपर लगाये जा रहे आरोपों पर आलोक चतुर्वेदी ने भाजपा उम्मीदवार पर पलटवार किया है। जिससे वह बगले झांकती नजर आ रही हैं।
बीते रोज ललिता यादव ने आलोक चतुर्वेदी को गुंडा, माफिया, कमीशन एजेंट कहते हुए बोला था कि काला कारोबार ही उनकी पहचान है। जैसे वह एकदम दूध की धुली हों। इन तीखे आरोपों पर उनको कांग्रेस उम्मीदवार पज्जन ने कड़ा जवाब दिया है।
#छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्होंने जो आरोप लगाये हैं, उनको प्रमाणित करें और मेरे खिलाफ मीडिया के सामने एक भी व्यक्ति को लाकर दिखायें। कमीशन एजेंट तो वह खुद हैं, जो विधायक निधि में कमीशन लेने को बदनाम रही हैं। उनके सरपंचों से 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेने के मेरे पास कई पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। बसाटा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने पज्जन की बात को बल देते हुए कमीशन खोरी पर मंच से ललिता यादव की कलई जनता के सामने खोल कर रख दी।
उनके दूसरे आरोप पर आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने कहा कि मैं एक व्यापारी हूं। चालीस से व्यापार करता आया हूँ, राजनीति में अभी दस साल से हूँ। गुन्डों को तो ललिता यादव खुद पालती हैं। नामांकन के समय 307 के एक फरार आरोपी को माला पहनाकर उन्होंने अपने बगल में खड़ा रखा था, जिसकी फोटो मौजूद है।वह इन्हीं गुंडों को पालकर गरीबों के मकानों और जमीनों पर कब्जा करवाती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ललिता यादव को छतरपुर की जनता तो ठीक है, प्रदेश की जनता भी अच्छे से जानती है कि वो क्या हैं और कैसी हैं?पज्जन ने कहा कि मैं चुनाव, चुनाव की तरह लड़ मर्यादा से लड़ रहा हूं। मगर कोई अपनी मर्यादा लाघेगा,तो उसे छोंड़ा नहीं जायेगा।