Sehore:पति से परेशान महिला की पुलिस ने भी नहीं सुनी, Sp ऑफिस में जाकर पी लिया फिनाइल – Sehore Upset With Her Husband Woman Drank Phenyl In Sp Office

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
सीहोर जिले में इच्छावर के रामपुरा की रहने वाली 25 साल की विवाहिता ने अपने पति से परेशान होकर एसपी ऑफिस परिसर में फिनाइल पी ली। महिला की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इच्छावर के रामपुरा निवासी महिला वर्षा का मायका छिंदवाड़ा जिले में है। उसकी शादी चार साल पहले इच्छावर के संदीप से हुई थी। विवाह के दो साल बाद से ही संदीप और उसके परिजनों ने महिला से मारपीट शुरू कर दी। वर्षा कुछ दिनों से संदीप और उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर चक्कर लगा रही थी। संदीप और परिजनों ने वर्षा से मारपीट कर उसे घर से भगा दिया।
वर्षा इछावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वो सीहोर एसपी ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंची। यहां भी जब सुनवाई नहीं हुई तो वर्षा ने एसपी ऑफिस परिसर में फिनाइल पी लिया। अब वर्षा का उपचार जिला अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। इस संबंध में इच्छावर थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि एक शिकायत का आवेदन मिला है जांच की जा रही है।