Mp Election 2023:प्रत्याशी हाथ जोड़कर कहेंगे- टाई, बिजली, चार्जर, मोजे, बिस्किट, और पेट्रोल पंप का ध्यान रखना – Mp Election 2023: Election Commission Has Decided Election Symbols For Independent Candidates.

MP Election 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया खत्म हो गई और 2 नवम्बर नाम वापसी की तारीख तय है। अब जल्द ही गैर मान्यता प्राप्त और निर्दलियों को चुनाव चिन्ह्न बांटे जाएंगे। आयोग ने 204 चुनाव चिन्ह्न तय किए हैं, जिसमें शिमला और हरी मिर्च से लेकर फूल गोभी, बिस्किट, पेट्रोल पम्प, जूते, चप्पल, मोजे तक शामिल हैं। आधा दर्जन राष्ट्रीय दल और दो दर्जन राज्य स्तरीय दलों के तो 59 चुनाव चिन्ह आरक्षित हैं, जो कि उनके द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों को प्राप्त होंगे। मगर गैर मान्यता प्राप्त दलों के साथ निर्दलियों ने जो नामांकन फॉर्म भरे हैं उन्हें आयोग द्वारा तय किए गए चिन्ह्नों में से कोई एक मिलेगा, जिसमें प्रत्याशी से तीन विकल्प मांगे जाते हैं और किसी एक चिन्ह्न पर एक से अधिक दावे की स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी अंतिम निर्णय लेता है।
निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह्न चयन करने की छूट दी जाती है। तीन चिन्ह्नों में से किसी एक को लेना अनिवार्य रहता है। पसंद के चुनाव चिन्ह्न के लिए पहले आओ-पहले पाओ के नियम का पालन भी करवाया जाता है। आयोग ने अभी तक प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 42 दलों को उनके चुनाव चिन्ह्न आवंटित कर दिए हैं, जिनमें कुछ नई बनी पार्टियां भी शामिल हैं, जैसे जन कल्याण पार्टी को अंगूर, तो भारतीय बहुजन क्रांति दल को टेलीविजन, जन अधिकार पार्टी को डोली, भारतीय अवाम ताकत को ब्रश, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, भारत रक्षक पार्टी को बल्लेबाज और नागरिक अधिकार शक्ति सेवा पार्टी को मेज, भारतीय जनसम्पर्क पार्टी को फूल गोभी, तो जनतावादी कांग्रेस पार्टी को फोन चार्जर, अखिल भारतीय हिन्द क्रांति पार्टी को बोतल और सम्पूर्ण समाज पार्टी को अंगूठा चुनाव चिन्ह्न आवंटित किए गए हैं।
वहीं, छह राष्ट्रीय दलों, जिनमें भाजपा के लिए कमल, कांग्रेस के पास हाथ, बसपा के लिए हाथी, आम आदमी पार्टी की झाडू, कम्युनिष्ट पार्टी (एम) को हथोड़ा, हसिया, सितारा और नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए किताब चुनाव चिन्ह आरक्षित हैं। वहीं दो दर्जन राज्य स्तरीय दलों को 59 चिन्ह्न आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 204 चिन्ह्न वे होंगे जिनके जरिए निर्दलीय व अन्य गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े रहेंगे। नाम वापसी के उपरांत चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसमें जूते, चप्पल, पेट्रोल पम्प, टाई, मिर्च, बिस्कुट सहित अन्य चुनाव चिन्ह्न तय किए गए हैं।
Source link