देश/विदेश

कहीं एजेंट तो नहीं! आर्थिक अपराध शाखा ने रिजर्व बैंक काउंटर पर 2000 के नोट बदलवा रहे लोगों से की पूछताछ

भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भुवनेश्वर में भारतीय रिजर्व बैंक काउंटर पर 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए कतार में खड़े लोगों से पूछताछ की. टीम ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही थी कि कहीं ये दूसरों के लिए एजेंट के रूप में तो काम नहीं कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि कुछ लोग कमीशन लेकर 2,000 रुपये के नोटों को बदलने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद ही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम बुधवार को आरबीआई काउंटर पर जांच करने पहुंची. रिपोर्टों में कहा गया कि जो लोग आरबीआई काउंटर पर 20,000 रुपये एक्सचेंज करते हैं, उन्हें कमीशन के रूप में 300 रुपये मिलते हैं.

आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया, ‘मीडिया में छपी खबरों में कहा गया कि कुछ लोग आरबीआई काउंटर पर 2,000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए लगे हुए हैं, इसलिए हम यहां पहुंचे थे. ईओडब्ल्यू अधिकारी ने कहा, ‘हमने 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए कतार में खड़े लोगों के आधार कार्ड का सत्यापन किया और उनसे उनके व्यवसाय के बारे में भी पूछाताछ की.’

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कतार में कई लोगों ने 2,000 रुपये के 10-10 नोट पकड़े हुए थे. उन्होंने कहा, ‘कतार में खड़े अधिकांश लोगों के पास 2,000 रुपये के 10-10 नोट कैसे आए थे? इस बात पर हमें संदेह होने लगा कि क्या कतार में खड़े लोग असली हैं या ये सभी पैसे बदलने के लिए किसी और के लिए काम कर रहे हैं.’

आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ के अलावा आरबीआई के नोट काउंटर के पास लगे सीसीटीवी से लोगों का फुटेज निकाल कर चेक किया. इस बीच, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक एसपी मोहंती ने कहा, ‘ईओडब्ल्यू का कोई भी अधिकारी मुझसे नहीं मिला है. हो सकता है कि वे कतार में किसी चीज के बारे में पूछताछ कर रहे हों. अगर कोई जांच एजेंसी स्पष्टीकरण मांगने आती है तो हम पूरा सहयोग करने को तैयार हैं.’

Tags: 2000 note, Odisha news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!