Workers’ noise from Sagar regarding demands | संघ की प्रांताध्यक्ष बोलीं- वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाल की मांग पूरी नहीं हुई तो भोपाल में करेंगे आंदोलन

सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कार्यक्रम को संबोधित करती हुईं प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान।
मप्र के सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर सागर में आजाद अध्यापक संघ और सभी कर्मचारी संघों के तत्वावधान में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में शामिल होने के लिए आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष शिल्पी शिवान भी सागर पहुंचीं। उन्होंने कार्यक्रम में मंच से अपनी मांगों को पूरा कराने की लड़ाई की शुरुआत शंखनाद कर की।
रवींद्र भवन में आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रातांध्यक्ष शिल्पी शिवान ने कहा कि हम लंबे समय से नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं जो हम लेकर ही रहेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा कि पेन-पेंसिल, चाक-डस्टर हमारी धार है, जिसे रहने दिया जाए। हमें सड़कों पर न आने दिया जाए। अगर सरकार हमारे साथ है तो हम उसके साथ हैं। उन्होंने विकल्प और संकल्प की भी बात कही। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार हमारी मांग जल्द पूरी नहीं करती है तो भोपाल की सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल हुए कर्मचारी।
जिसमें प्रदेशभर के कर्मचारी शामिल होंगे। आजाद अध्यापक संघ के सागर जिलाध्यक्ष राजकुमार लोधी ने कहा कि नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को बुलंद करते हुए अब इस पंचवर्षीय के अंतिम समय में एक होकर लड़ने व शासन से मांगे मनवाने की जरूरत है, जो हमें नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन देगा। हम भी उसका ही साथ देंगे। कार्यक्रम में सागर समेत प्रदेशभर से संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
Source link