मध्यप्रदेश

Bhopal Accident: Uncontrolled Motorcycle Collides With Divider, Maternal Uncle Injured, Nephew Died – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजधानी में शनिवार रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। रिश्ते में दोनों मामा भांजे लगते हैं। उनकी बाइक गोविंदपुरा इलाके में डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में भांजे की मौत हुई है।

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक आयुष दांगी पुत्र फूल सिंह (19) ऐशबाग में रहता था। बीती रात वह अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर भेल की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी बाइक स्लिप होकर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसे में भांजे फूल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घायल मामा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान

बजरिया थाना क्षेत्र में जमना प्रसाद पुत्र राम किशन (60) विजय नगर चांदबड़ में रहता था। शनिवार दोपहर बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!