
छतरपुर। संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमण जो कि वर्तमान में गौरिहार एसडीएम का पद संभाले हैं इसके अलावा कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओ का भी उनके पास प्रभार है कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने उन्हें आगामी आदेश तक के लिए राजनगर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, चूंकि राजनगर एसडीएम प्रखर सिंह का स्थानांतरण अलीराजपुर जिला सीईओ के लिए हो गया था। गौरतलब हो कि बलवीर रमण २०१४ में राजनगर तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्य कर चुके हैं अब उन्हें वहीँ का एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है। अपने किये गए आदेशों की अपील अब वहीं सुनेंगे जो चर्चा का विषय बना हुआ है.