आरोप प्रत्यारोप: आलोक चतुर्वेदी ने ललिता को कमीशनखोर तो ललिता यादव ने गुंडों को संरक्षण देने व स्वेच्छा अनुदान राशि में कमीशन लेने का आरोप लगाया
Arvind Jain

छतरपुर। जिले में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। बीते रोज ललिता यादव ने एक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी अपने स्वेच्छानुदान राशि में कमीशन लेते हैं। यही नहीं वह पर्दे के पीछे गुंडे पाले हुए हैं। इसके जबाव में आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में ललिता यादव के द्वारा सरपंचों से 15 से 20 परसेंट कमीशन लिया जाता था। गांव गंाव के सरपंच इसके गवाह हैं उन्होंने आरोप लगाया कि ललिता यादव पांच वर्ष तक क्षेत्र से गायब रहीं और उन्होंने एक क्षत्रिय महिला को हटाकर अपना टिकट फायनल कराया। आलोक चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि ललिता यादव गंभीर अपराधियों को अपने साथ लेकर चलती हैं। यह पूरा शहर देख रहा है कि अपराधियों को कौन बढ़ा रहा है। आरोप प्रत्यारोप के दौर में बब्बू राजा उर्फ डीलमणि सिंह भी पीछे नहीं हैं। वह भी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने हमसे जो वादा किया था वह नहीं निभाया और हमारी टिकट कटवा दी है। पिछले बार मैंने इनका साथ दिया था। उन्होंने आलोक चतुर्वेदी के ऊपर विश्वासघात करने जैसे आरोप लगाए हैं। कुल मिलाकर जिले में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।