मध्यप्रदेश
Dead body of fourth class student found in canal,Rewa latest news | चौथी कक्षा के छात्र की नहर में मिली लाश: एसडीआरएफ की टीम ने बीहर नहर से स्कूल ड्रेस में लाश की बरामद

रीवा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतहरा नहर में मिली चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की लाश
घर से स्कूल के लिए निकले लापता छात्र की लाश आज सुबह रतहरा नहर में मिली। बता दें कि कल सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकला था। दोपहर 2 बजे तक जब वो घर नहीं पहुंचा तो घर वाले तलाश करने लगे। जहां आज छात्र का शव नहर में 100 मीटर की दूरी पर मिला है। बता दें कि चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का नाम संजय साकेत है जिसकी उम्र 12 वर्ष है। मृतक के पिता विनोद साकेत जो कि मजदूरी का काम करते हैं। जहां पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है। लाश मिलने के बाद से ही समान थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

छात्र का शव नहर में 100 मीटर की दूरी पर मिला
घर वालों की शंका और सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची
Source link