अजब गजब

Business Idea: घर बैठे इस काम के जरिए कर सकते हैं बंपर कमाई, कम लागत में होगा अच्छा मुनाफा

नई दिल्ली. आजकल के इस महंगाई के दौर में अच्छे पैसा कमाना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आप भी अपना कुछ शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. आप इस बिजनेस को घर बैठे शुरू कर सकते हैं. इस काम को आपके घर के पुरुष या औरत कोई भी कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पैकिंग के काम के बारे में.

पैकिंग का बिजनेस आप अपने घर के एक कमरे से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप बेहद कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. घर बैठे कमाई करने के लिए यह बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें – Business Idea: सितंबर में करें इन सब्जियों की बुवाई, कुछ महीनों की खेती में होगी सालभर की कमाई

जानें कैसे करें शुरू?
इस काम में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करके कंपनी को वापस भेजना होता है. जब कंपनी अपना प्रोडक्ट तैयार कर लेती है, तो वह उसकी पैकेजिंग करती है. पैकेंजिंग ऐसा चीज है जिसकी वजह से कस्टमर बहुत प्रभावित होते हैं. पैकेजिंग जितना अच्छा होगा, उतना ज्यादा कस्टमर आकर्षित होंगे. इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पैकेजिंग में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करती हैं. ऐसे में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपना प्रोडक्ट बनाने के बाद हाथों से पैकिंग करवाती है और लोगों को पैकेजिंग का काम देती है. ऐसे में आप घर बैठे इस काम को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

दो तरीकों से शुरू कर सकते हैं ये काम
पैकिंग का काम आप दो तरीकों से शुरु कर सकते हैं. पहला तरीका है कि आप सीधे कंपनी से संपर्क कर उनके प्रोडक्ट की पैकिंग करने का काम कर सकते हैं और दूसरा कि आप अपने आसपास के होलसेलर या फिर रिटेलर से पैकिंग का काम ले सकते हैं और इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे लें कंपनी से पैकिंग का काम
कंपनी से काम लेने के लिए आप उसके ओनर या फिर मैनेजर से जाकर इस बारे में बात कर सकते हैं. अगर आपके आस-पास कोई कंपनी नहीं है, तो आजकल इंटरनेट पर ऐसी कई कंपनियां हैं जो लोगों को ऑनलाइन घर बैठे ही पैकिंग का काम देती हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन भी यह काम ढूंढ सकते हैं. जैसे careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com, indeed jobs.com जैसी कई वेबसाइट आपको पैकिंग का काम ऑनलाइन दे सकती है.

होलसेल शॉप और रिटेलर शॉप से करें संपर्क
इसके अलावा आप होलसेल शॉप या फिर रिटेलर शॉप से भी पैकिंग का काम ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने आसपास के होलसेल या फिर रिटेल की शॉप से संपर्क करें. ऐसे कई होलसेलर और रिटेलर होते हैं जो कंपनी या फिर अपने से बड़े बिजनेसमैन से कच्चा माल सस्ते दामों पर खरीदते हैं और उसे पैक कर अपने दुकानों में बेचते हैं. ऐसे में आपको मसालों के पैकिंग, ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है.

खुद का बिजनेस करें शुरू
वहीं अगर आप खुद के पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आप कम लागत में पैकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना खुद का प्रोडक्ट पैक करके मार्केट में बेचना होगा. शुरुआत में आप हाथ से ही पैकिंग कर सकते हैं. फिर जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ती जायेगी आप पैकिंग मशीन भी खरीद सकते हैं. इस बिजनेस को आप 5 से 6 हजार रूपए लगाकर शुरू कर सकते हैं. वहीं इस बिजनेस से आप महीने का 20 से 25 हजार आसानी से कमा सकते हैं.

Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!